Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine Conflict : पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में सिलसिलेवार कई धमाके, आसमान में छाया काला धुआं

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:15 AM (IST)

    खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव (Ihor Terekhov) ने टेलीग्राम पर कहा कि सुबह-सुबह शहर के केंद्र में रूसी मिसाइलों द्वारा कई धमाके किए गए। उन्होंने कहा कि इन धमाकों से शहर के एक चिकित्सा संस्थान और एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई है।

    Hero Image
    शुरुआती रिपोर्ट में अभी हताहतों की कोई जानकारी नहीं

    कीव, एपी। यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव में शनिवार तड़के सिलसिलेवार धमाके हुए। आसमान में तेज रोशनी के साथ काले धुएं का गुबार छा गया। शहर के केंद्र में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। शुरुआती रिपोर्ट में अभी हताहतों की कोई जानकारी नहीं है। यह धमाके रूस की सेना द्वारा किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव (Ihor Terekhov) ने टेलीग्राम पर कहा कि सुबह-सुबह शहर के केंद्र में रूसी मिसाइलों द्वारा कई धमाके किए गए। उन्होंने कहा कि इन धमाकों से शहर के एक चिकित्सा संस्थान और एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई है।

    मिसाइल हमलों में मरने वालों की संख्या हुई 14

    धमाकों के कुछ घंटे पहले रूस ने यूक्रेन के उन क्षेत्रों पर भी हमले तेज कर दिए है। जहां उसने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया में अपार्टमेंट इमारतों पर पहले हुए मिसाइल हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

    यह भी पढ़ें : कदाचार की शिकायत के बाद लिज ट्रस ने व्यापार मंत्री को सरकार से किया बर्खास्त, प्रधानमंत्री की सीधी कार्रवाई

    रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपने में मिलाया

    पुतिन ने पिछले सप्ताह ही यूक्रेन के चार क्षेत्रों को रूसी क्षेत्र के रूप में मिलाने का दावा किया है। इसमें यूक्रेन के जापोरिज्जिया क्षेत्र भी शामिल है जो यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र का घर है। इसके रिएक्टर पिछले महीने बंद कर दिए गए थे।

    यह भी पढ़ें : जानें- उन 4 बड़े कारणों को जिनकी वजह से अमेरिका के करीब पहुंचा पाकिस्‍तान, बदले हुए हैं तेवर

    संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ाई परमाणु ऊर्जा संयंत्र की निगरानी

    रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास लड़ाई ने संयुक्त राष्ट्र के परमाणु ऊर्जा प्रहरी (atomic energy watchdog) को चिंतित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को बताया कि उसने संयंत्र सुरक्षा उपायों की निगरानी करने वाले अपने निरीक्षकों की संख्या को दोगुना करके चार कर दिया है।

    यूक्रेन के मंत्री ने चेताया

    वहीं, यूक्रेन के पर्यावरण संरक्षण मंत्री रुस्लान स्ट्रिलेट्स ने शुक्रवार को कहा कि एक दुर्घटना यूक्रेन के चेरनोबिल में 36 साल पहले हुई दुनिया की सबसे भीषण परमाणु आपदा से 10 गुना अधिक संभावित घातक विकिरण छोड़ सकती है।