मेक्सिको: मेयर उम्मीदवार समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप
मेक्सिको के वेराक्रूज में मेयर पद की उम्मीदवार येसोनिया लारा गुटिरेज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। येसोनिया टैक्सिस्टेपेक स्थित एक परेड में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। ताबड़तोड़ गोलियों का यह सिलसिला 20 मिनट तक चला। येसोनिया के अलावा 3 अन्य लोगों की इस घटना में मौत हो गई। वहीं गोली लगने के कारण 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं।
वेराक्रूज (मेक्सिको), एएनआई। मेक्सिको के वेराक्रूज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वेराक्रूज में मेयर पद की उम्मीदवार समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने इस खौफनाक हत्याकांड को फेसबुक लाइव पर रिकॉर्ड किया है।
वेराक्रूज में मेयर पद की उम्मीदवार येसोनिया लारा गुटिरेज रविवार को टैक्सिस्टेपेक में परेड निकाल रहीं थीं। इस दौरान येसोनिया भारी मात्रा में समर्थकों से घिरी हुईं थीं। तभी उन्हें गोली मार दी गई।
फेसबुक लाइव पर रिकॉर्ड हुआ हत्याकांड
फेसबुक लाइव पर उपलब्ध वीडियो में लगातार 20 मिनट तक गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। टैक्सिस्टेपेक की सड़कों पर परेड के दौरान कई लोग नारेबाजी करते दिखाए दे रहे थे। तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा और यह सिलसिला 20 मिनट तक चला।
यह भी पढ़ें- अमेरिका: पादरी और उनकी पत्नी पर चर्च के सदस्यों के साथ यौन शोषण करने का आरोप, 10 साल तक की ऐसी हरकत
राष्ट्रपति ने दिया बयान
मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस हत्याकांड की पुष्टि की है। उनका कहना है कि हमले के पीछे का मकसद अभी सामने नहीं आया है। वेराक्रूज के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के अनुसार,
हम खासतौर पर सुरक्षा सचिव के साथ समन्वय कर रहे हैं। वहीं, चुनाव के दौरान वेराक्रूज और डुरांगो से हमें पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
4 की मौत और 3 घायल
स्टेट अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के अनुसार, येसोनिया लारा गुटिरेज सत्तारूढ़ दल की सदस्य थीं। गोलीबारी में येसोनिया के अलावा 3 अन्य लोगों की भी गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हैं।
गवर्नर ने दिए जांच के आदेश
वेक्राजू के गवर्नर रोसियो नाहले ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा-
कोई भी पद या कार्यालय किसी भी व्यक्ति के जीवन से बड़ा नहीं होता है। हम इस घटना के आरोपी की तलाश कर रहे हैं। जिसने भी येसोनिया लारा गुटिरेज समेत उनके समर्थकों का कत्ल किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को ढूंढ निकालने का आदेश दिया है।
पहले भी हुई है ऐसी वारदात
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मेक्सिको में किसी राजनीतिक उम्मीदवार पर इस तरह का हमला किया गया है। 2024 में मेक्सिको में 661 हमले देखने को मिले थे। पिछले साल मई में भी गुएरेरो में मेयर पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।