ट्रंप के मिडिल ईस्ट दौरे से पहले विदेश मंत्रालय का बड़ा एलान, UAE को अरबों के हथियार पैकेज के लिए दी हरी झंडी
US के विदेश मंत्रालय ने एक बड़े हथियार पैकेज को मंजूरी दे दी है। मंजूरी के अनुसार यूएई 1.32 बिलियन डॉलर की लागत से 6 CH-47F चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदेगा। विदेश मंत्रालय ने इस पैकेज से होने वाले फायदे पर भी बात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार ये बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट की यात्रा शुरू करने वाले हैं। इससे पहले US के विदेश मंत्रालय ने एक बड़े हथियार पैकेज को मंजूरी दे दी है। संयुक्त अरब अमीरात के लिए 1.4 बिलियन डॉलर के हथियार बेचने की मंजूरी दे दी गई।
मंजूरी के अनुसार, यूएई 1.32 बिलियन डॉलर की लागत से 6 CH-47F चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदेगा। साथ ही UAE F-16 फाइटर जेट्स के पार्ट्स और अन्य रखरखाव सेवाओं के लिए लगभग 130 मिलियन डॉलर खर्च करेगा।
इससे क्या मिलेगा फायदा?
विदेश मंत्रालय ने इस पैकेज से होने वाले फायदे पर भी बात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को बढ़ावा देने में मदद करेगी। साथ ही यूएई की रक्षा क्षमताएं भी इससे बढ़ेगी। इस समझौते से दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग विश्वास और मजबूत होने की उम्मीद है।
ये हथियार पैकेज दोनों देशों के बीच कनेक्शन को और मजबूत करने का हिस्सा है। यूएई पहले से ही अमेरिकी हथियारों का एक प्रमुख खरीदार है, इस समझौते के जरिए से अपनी सैन्य क्षमताओं को और बढ़ाएगा।
सऊदी अरब जाएंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति खाड़ी दौरे के पहले चरण में आज 13 मई को सऊदी अरब पहुंचेंगे। इसके बाद वो कतर और UAE जाएंगे। ट्रंप की नजर इन खाड़ी देशों के साथ बिजनेस डील करने पर होगी, अपने तीन देशों के यात्रा के दौरान वह आर्थिक और कूटनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। ट्रंप की तीन देशों की यात्रा उनके साथ अपने रिश्ते मजबूत करने का अवसर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।