Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड में सिखों के खिलाफ भारी प्रदर्शन, दक्षिणपंथी समुदाय ने कहा- 'यह भारत नहीं है'

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 02:09 PM (IST)

    न्यूजीलैंड में सिखों के खिलाफ दक्षिणपंथी समुदाय ने भारी प्रदर्शन किया। ऑकलैंड के दक्षिणी भाग में हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने 'यह भारत नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के साउथ ऑकलैंड में सिख समुदाय के लोग धार्मिक जुलूस निकाल रहे थे. सिखों के नगर कीर्तन को रोकने के लिए दक्षिणपंथी समूह के सदस्य सामने आकर खड़े हो गए और अपना पारंपरिक माओरी 'हाका' नृत्य करके विरोध जाहिर करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड में हुई इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें नीली टी-शर्ट पहनकर लोग ग्रेट साउथ रोड पर सिख समुदाय के लोगों का रास्ता रोककर खड़े हो गए और उन्हें आगे बढ़ने से रोका।

    प्रदर्शनकारियों ने लगाए यीशु-यीशु के नारे

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंटेकोस्टल पादरी ब्रायन तमाकी, जो डेस्टिनी चर्च के प्रमुख हैं, उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 'एक सच्चा ईश्वर' और 'यीशु-यीशु' जैसे नारे लगाए। साउथ ऑकलैंड में इस प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को दोनों समूहों के बीच तैनात देखा गया ताकि दोनों समुदायों के बीच किसी भी प्रकार की हिंसा न बढ़ सके।

    तमाकी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'यह हमारी भूमि है। यह हमारा रुख है। आज सच्चे देशभक्त साउथ ऑकलैंड में डटे रहे।' तमाकी ने आगे लिखा कि 'कोई हिंसा नहीं। कोई दंगा नहीं। बस मेरे युवा आमने-सामने खड़े होकर हाका नृत्य कर रहे हैं।' एक स्पष्ट संदेश देने के लिए दक्षिणपंथी समूह के लोगों ने कहा कि 'न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड ही रहने दो।'

    न्यूजीलैंड में सिख समुदाय के खिलाफ भारी विरोध

    तमाकी ने सिख समुदायों के झंडों को आतंकवादी झंडे करार दिया। तमाकी ने कहा कि 'हमने देश को एक महत्वपूर्ण बात याद दिलाई है। यह न्यूजीलैंड है। ये हमारी सड़कें हैं। यह हमारी भूमि है।' हालांकि तमाकी ने अपने दावों को सबूतों से साबित नहीं किया।