जर्मनी में बड़ा हमला, सऊदी के डॉक्टर ने बाजार में भीड़ पर चढ़ा दी कार, दो की मौत और 68 घायल
जर्मनी के एक क्रिसमस बाजार में एक बेकाबू कार घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 अन्य घायल हो गए। अधिकारियी संदेह जता रहे हैं कि ...और पढ़ें

एपी, मैगडेबर्ग। पूर्वी जर्मन शहर मैगडेबर्ग में शुक्रवार को एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक कार घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियी संदेह जता रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया हमला हो सकता है। हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जर्मन बाजार में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस की खरीदारी करने आए हुए थे। उसी दौरान यह भयावह हमला हुआ।
.jpg)
मूल रूप से सऊदी अरब का रहने वाला है हमलवार
सैक्सोनी-एनहाल्ट की आंतरिक मंत्री तमारा जिस्चांग ने मीडिया से कहा कि संदिग्ध 50 वर्षीय सऊदी डॉक्टर है जो पहली बार 2006 में जर्मनी आया था। जैसा कि हालात हैं, वह एक अकेला अपराधी है, इसलिए जहां तक हम जानते हैं, शहर के लिए कोई और खतरा नहीं है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में से पंद्रह को बहुत गंभीर चोट लगी थी।
.jpg)
दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई
गवर्नर रेनर हसेलॉफ ने कहा कि जिन दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें एक वयस्क और एक बच्चा है। वहीं कुछ लोगों की हालात गंभीर है इसलिए आगे और मौतों से इनकार नहीं कर सकते। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मैगडेबर्ग के यूनिवर्सिटी अस्पताल ने कहा कि भी 10 से 20 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
.jpg)
सऊदी अरब ने जारी किया बयान
वहीं, घटना को लेकर सऊदी अरब का भी बयान आ गया है। सऊदी अरब ने घटना को लेकर जर्मनी के साथ खड़े रहने की बात कही है। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी। घटना शाम करीब 7 बजे की हुई जब बाजार छुट्टियों के दौरान खरीदारी करने वालों से भरा हुआ था।
.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बाजार में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बाजार के स्टॉलों की दो पंक्तियों के बीच चल रही भीड़ के बीच से एक कार तेजी से निकलती हुई दिखाई दे रही है। लोगों को जमीन पर गिरते और भागते देखा जा सकता है।
बर्लिन में हुआ था ऐसा ही हादसा
यह घटना 2016 में बर्लिन में हुए हमले के जैसी है, उस समय की घटना में एक ड्राइवर ने भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।