Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Boat Capsized In Bangladesh: बांग्लादेश में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से 23 लोगों की मौत; कई लापता

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 05:31 PM (IST)

    Boat Capsized In Bangladesh बांग्लादेश में रविवार को बड़ी घटना घटी जिसमें एक नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में कई दर्जन लोग लापता हो गए हैं।

    Hero Image
    बांग्लादेश में नदी में नाव पलटने से 23 लोगों की मौत

    ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। देश में एक नदी में रविवार को नाव के पलट जाने से एक बड़ी घटना घट गई है। इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए है। इस घटना की जानकारी रविवार को पुलिस ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में महिलाओं और बच्चों की गई जान

    उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जहां दुर्घटना हुई है, वहां अब तक बरामद शवों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।' इस्लाम ने आगे बताया कि वह लापता लोगों की सही संख्या नहीं जानते, लेकिन यात्रियों ने कहा कि 70 से अधिक लोग नाव में सवार थे।

    बांग्लादेश में नौका दुर्घटनाओं का सिलसिला

    बांग्लादेश में नौका दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोग मारे जाते हैं, एक निचला देश जिसमें व्यापक अंतर्देशीय जलमार्ग हैं लेकिन इसके सुरक्षा मानकों में कमी है। बता दें कि इससे पहले मई में एक भीड़भाड़ वाली स्पीडबोट के रेत से लदे थोक वाहक से टकराने और पद्मा नदी में डूबने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- यूक्रेन से युद्ध में आखिर रूस को क्‍यों बदलना पड़ा अपना शीर्ष जनरल, किस बात से नाराज थे राष्‍ट्रपति पुतिन

    यह भी पढ़ें- Pakistan Flood: भुखमरी और महंगाई से परेशान पाकिस्तान में अब बीमारियां बढ़ा रही टेंशन, 1600 से ज्यादा लोगों की मौत