Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को पहनना होगा एंकल मॉनिटर, सोशल मीडिया भी नहीं कर पाएंगे यूज; कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा आदेश?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:27 PM (IST)

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को इलेक्ट्रानिक एंकल मानिटर पहनने का आदेश दिया गया है जिसे उन्होंने अपमानजनक बताया। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके घर और पार्टी मुख्यालय पर तलाशी ली। बोल्सोनारो को रात में घर से बाहर निकलने विदेशी राजदूतों से मिलने और सोशल मीडिया उपयोग करने से रोका गया है।

    Hero Image
    ब्राजील जेयर बोल्सोनारो को एंकल मानिटर पहनने का आदेश। (फाइल फोटो)

    एपी, साओ पाउलो। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को इलेक्ट्रानिक एंकल मानिटर पहनने का आदेश दिया गया है। उन्होंने इस कदम को बेहद अपमानजनक करार दिया। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उनके घर और ब्रासीलिया में उनकी पार्टी मुख्यालय पर तलाशी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आदेश के तहत बोल्सोनारो को रात में घर से बाहर निकलने, विदेशी राजदूतों और राजनयिकों से बातचीत करने या दूतावासों में जाने से प्रतिबंधित किया गया है।

    सोशल मीडिया के उपयोग पर भी लगी रोक

    पूर्व राष्ट्रपति को इंटरनेट मीडिया का उपयोग करने या सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच के दायरे में आए अन्य व्यक्तियों से संपर्क करने से भी रोक दिया गया है। इनमें उनके बेटे एडुआर्डो बोल्सोनारो भी शामिल हैं, जो वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं।

    पूर्व राष्ट्रपति पर कौन सा मुकदमा चल रहा?

    बोल्सोनारो वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहे हैं, जिन पर 2022 के चुनाव को पलटने के लिए तख्तापलट करने के कथित प्रयास का नेतृत्व करने का आरोप है। 

    यह भी पढ़ें: 'हम डील के बेहद करीब...', व्यापार समझौते को लेकर भारत-अमेरिकी के बीच बन गई बात? पढ़ें ट्रंप ने क्या कहा

    यह भी पढ़ें: 'US में घुसने नहीं देंगे अगर...', भारतीय महिला की इस हरकत अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी