Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'हम डील के बेहद करीब...', व्यापार समझौते को लेकर भारत-अमेरिकी के बीच बन गई बात? पढ़ें ट्रंप ने क्या कहा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:36 AM (IST)

    डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है और जल्द ही व्यापार समझौते पर बात बनने वाली है। भारत इस समझौते में अपने लिए कम से कम टैरिफ की मांग कर रहा है।

    Hero Image
    ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के साथ व्यापार समझौता करने के लिए अमेरिका बेताब है। इस मामले पर एक तरफ जहां भारत नपा-तुला बयान दे रहा है। वहीं, अमेरिका की ओर से व्यापार समझौते (India-US Trade Deal) पर लगातार बयान दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि दोनों देशों के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही व्यापार समझौते पर बात बनने वाली है।

    जल्द ही भारत के साथ होगी डील: ट्रंप

    व्हाइट हाउस में बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, हमने कल ही एक डील की है। अब एक और डील आने वाली है, शायद भारत के साथ।”

    इससे पहले ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनकी सरकार भारत के साथ उसी तरह की ट्रेड डील कर सकती है जैसी इंडोनेशिया के साथ हुई थी। बता दें भारत के वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम इस समय वॉशिंगटन में है, जहां व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।

    भारत पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है अमेरिका

    अमेरिका ने 15 जुलाई को एलान किया कि अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच एक अहम टैरिफ समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत अब इंडोनेशिया से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 19 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों के निर्यात पर इंडोनेशिया कोई शुल्क नहीं लगाएगा।

    ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका-इंडोनेशिया व्यापार समझौते की तर्ज पर भारत के साथ भी समझौता होगा और अमेरिका को भारतीय बाजार में पहुंच मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका भारत पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है।

    क्या है भारत की मांग?

    भारत इस समझौते में अपने लिए कम से कम टैरिफ की मांग कर रहा है। हालांकि, भारत कुछ मुद्दों पर अभी भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। कृषि और डेयरी जैसे सेक्टरों पर भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत सरकार अमेरिका को इन सेक्टरों में ज्यादा छूट देने के पक्ष में नहीं है। इसके अलावा, स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटोमोबाइल को लेकर भी दोनों देशों के बीच विवाद है।

    यह भी पढ़ें- भारत-अमेरिका व्यापार पर मंगलवार को फिर शुरू होगी बातचीत, अंतरिम समझौते पर जोर