'US में घुसने नहीं देंगे अगर...', भारतीय महिला की इस हरकत अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी
अमेरिका में एक भारतीय महिला पर्यटक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने एक स्टोर में सात घंटे बिताए और 1300 डॉलर का सामान चुराया। सीसीटीवी में उसकी हरकत कैद हो गई। महिला ने सफाई में कहा कि वो भुगतान करने को तैयार है लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदकों के लिए चेतावनी जारी की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय महिला पर्यटक को इलिनॉयस के एक शॉपिंग स्टोर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। महिला पर आरोप है कि उसने इलिनॉयस स्थित स्टोर पर लगभग सात घंटे बिताए और चोरी की।
महिला की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला के पास से चोरी किए हुए सामान की बरामदगी हुई। महिला की पहचान अवलानी के रूप में हुई है।
सीसीटीवी में कैद हुई महिला की हरकत
अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि महिला ने लगभग 1,300 डॉलर (लगभग 1.80 लाख रुपये) के सामान की चोरी की है। सीसीटीवी में देखा गया कि महिला 7 घंटों तक स्टोर में पूरी ट्रॉली सामान भरकर घूमती रही। इसके बाद महिला बिना सामान के भुगतान किए गेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी।
🇺🇸 #America
— Indian Invasion (@IndianInvasionN) July 16, 2025
Indian migrant spent 7 hours at a US Target store filling her basket with thousands of dollars worth of merchandise. She walked out without paying and when she was caught, she played dumb
Scamming and stealing is natural behavior for Indianspic.twitter.com/ZZYfWcrszJ
महिला ने सफाई में क्या कहा?
पकड़े जाने के बाद महिला ने पुलिस के सामने अपना पक्ष भी रखा। महिला ने कहा कि वो सभी सामान का भुगतान करने के लिए तैयार है। महिला ने कहा, "अगर मैंने आपको तकलीफ दी तो माफ कीजिए। मैं इस देश की नहीं हूं और मुझे यहां नहीं रुकना है। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्या भारत में चोरी करने की इजाजत है। मुझे ऐसा नहीं लगता।"
ट्रंप प्रशासन ने क्या कहा?
इस घटना के बाद भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों के लिए एक नई चेतावनी जारी की है। X पर साझा की गई इस नई चेतावनी में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका में चोरी या सेंधमारी करना न केवल आपके लिए समस्याएं पैदा होंगी बल्कि इससे आपका वीजा रद भी हो सकता है। वहीं, आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य भी हो सकता है।
इससे पहले अमेरिकी दूतावास ने स्पष्ट किया है कि वीजा मिलने के बाद भी जांच जारी रहती है। यदि कोई व्यक्ति अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसका वीजा रद कर दिया जाएगा और उसे देश से निकाल दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।