Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप-मेलोनी की मुलाकात पर बवाल: विवादित टिप्पणी से PM Meloni का पारा हाई, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 04:10 PM (IST)

    गाजा शांति समझौते के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इटली की पीएम जियॉर्जिया मेलोनी को "बेहद खूबसूरत" बताने के बाद इटली में विवाद खड़ा हो गया। ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ समय पहले मिस्त्र में गाजा शांति समझौते के लिए दुनियाभर के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा था। तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करते हुए उन्हें "बेहद खूबसूरत" बताया था। ट्रंप ने यहां तक कहा कि उनके इस बयान से अमेरिका में सियासी तूफान आ सकता है। मगर, अब अमेरिका का तो पता नहीं, लेकिन इटली में इसे लेकर विवाद जरूर छिड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली के सबसे बड़े ट्रेड यूनियन के मालिक मौरिजियो लैंडिनी ने मेलोनी पर तंज कसते हुए विवादित टिप्पणी कर दी, जिसपर मेलोनी का गुस्सा भी भड़क उठा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लैंडिनी को करारा जवाब दिया है।

    मेलोनी पर विवादित टिप्पणी

    दरअसल पिछले मंगलवार को लैंडिनी मिस्त्र के शर्म-अल-शेख में आयोजित गाजा शांति समझौते पर बात कर रहे थे। यूके के अखबार 'द गार्जियन' से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "गाजा में शांति लाने के लिए मेलोनी ने एक उंगली भी नहीं उठाई। उनका रोल 'ट्रंप की वेश्या' बनने तक सीमित था। मगर, सौभाग्य से इटली का मान-सम्मान बचाने के लिए यहां के लोग सड़कों पर उतर आए।"

    Meloni Trump

    मिस्त्र में गाजा समिट के दौरान डोनल्ड ट्रंप और जियॉर्जिया मेलोनी। फाइल फोटो

    मेलोनी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    लैंडिनी के बयान पर मेलोनी ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा- लैंडिनी, जिन्होंने खुद फलस्तीन के समर्थन में रैलियों का आयोजन किया, वो अब बौखला रहे हैं (जो मैं समझ सकती हूं)। मैं इस विवादित शब्द का स्क्रीनशॉट शेयर कर रही हूं।"

    मेलोनी ने आगे लिखा-

    मुझे लगता है सभी इस शब्द का मतलब समझते हैं। मगर, जिन्हें नहीं पता उनकी सहूलियत के लिए मैंने इंटरनेट पर इस शब्द का मतलब सर्च करके सबसे पहले जो सामने आया उसका स्क्रीनशॉट भेजा है।

    मेलोनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान में लंबा चौड़ा भाषण देने वाले ही एक महिला को 'वैश्या' बता रहे हैं। वहीं, मेलोनी की पोस्ट का जवाब देते हुए लैंडिनी ने कहा कि उनका वो मतलब नहीं था। वो मेलोनी को ट्रंप की चापलूस कहना चाहते थे। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का साथ देने का अंजाम भुगत रहा तुर्किए-अजरबैजान, भारतीय सैलानियों ने कुछ ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

    यह भी पढ़ें- नया विजय स्मारक बनाना चाहते हैं ट्रंप, अमेरिका के 250वें स्वतंत्रता दिवस पर क्या है राष्ट्रपति का प्लान?