ध्यान दें पर्यटक! दुनिया का स्वागत करने के लिए हांगकांग तैयार, 5 लाख सैलानियों को देगा फ्री हवाई टिकट और वाउचर

हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने हैलो हांगकांग के नाम से एक ऑफर की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से हजारों हवाई टिकट और वाउचर के जरिये लगभग पांच लाख यात्रियों को फ्री हवाई टिकट देने का फैसला किया गया है। (फोटो एपी)