Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मूसलाधार बारिश से अफगानिस्तान में तबाही, अचानक आई बाढ़ में 17 की मौत

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 10:55 PM (IST)

    अफगानिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी ने सूखे को खत्म किया, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाई। इस आपदा में 17 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए। राष् ...और पढ़ें

    Hero Image

    अफगानिस्तान में आई बाढ़।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम की पहली भारी बारिश और बर्फबारी ने अफगानिस्तान में लंबे समय से चले आ रहे सूखे को तोड़ा, लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई।

    इस आपदा में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्मद ने गुरुवार को बताया कि तेज बारिश के कारण मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों परिवार प्रभावित, ढांचागत नुकसान

    प्रवक्ता के अनुसार, बाढ़ से सड़कें, घर और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। आपदा से करीब 1,800 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिससे पहले से ही मुश्किल हालात में जी रहे शहरी और ग्रामीण इलाकों की स्थिति और खराब हो गई है।

    यह भी पढ़ें: गोलीबारी, हवाई विस्फोट और फिदायीन हमले... PAK ने भुगता आतंकवाद को पनाह देने का खामियाजा, साल 2025 में क्या-क्या हुआ?