Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील के राष्‍ट्रपति के बाद अब वित्‍तमंत्री ने कहा, ‘फ्रांस की प्रथम महिला वास्‍तव में हैं कुरूप’

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 10:53 AM (IST)

    कुछ दिनों पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सनारो ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी के लुक पर अभद्र टिप्पणी की थी।

    ब्राजील के राष्‍ट्रपति के बाद अब वित्‍तमंत्री ने कहा, ‘फ्रांस की प्रथम महिला वास्‍तव में हैं कुरूप’

    रियो डि जेनेरो, एएफपी। ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोल्‍सोनारो के बाद अब ब्राजील के वित्‍त मंत्री ने फ्रांस की फर्स्‍ट लेडी ब्रिगिट मैक्रोन के लुक पर कमेंट किया है। ब्राजील के वित्‍त मंत्री पाओलो गुएडेस ने गुरुवार को कहा कि ब्रिगिट मैक्रोन के लुक पर दिए गए राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो के बयान से सहमत हैं कि फ्रांस की फर्स्‍ट लेडी वास्‍तव में कुरूप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इकोनॉमिक फोरम के दौरान उन्‍होंने बताया, ‘राष्‍ट्रपति ने यह कहा और यह सच है। वह महिला सच में कुरूप हैं।’ हालांकि बाद में उनके एक सहयोगी ने कहा, ‘गुएडस ने सार्वजनिक इवेंट में किए गए मजाक के लिए माफी मांगी है जिसमें उन्‍होंने फ्रांस की फर्स्‍ट लेडी पर कमेंट किया।’

    पिछले हफ्त्‍े बोल्‍सोनारो की निंदा हुई थी जब उन्‍होंने फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति की पत्‍नी के लुक के बारे में एक फेसबुक पोस्‍ट का समर्थन किया था। इस पोस्‍ट में लिखा गया था कि फ्रांस की प्रथम महिला ब्राजील की प्रथम महिला मिशेल बोल्‍सनारो जितनी आकर्षक नहीं है। बोल्सनारो ने फेसबुक पर इस कमेंट के जवाब में लिखा, ‘लड़के को अपमानित न करें, हा हा।’

    फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने ब्राजील के राष्‍ट्रपति बोल्‍सनारो के इस व्‍यवहार पर आपत्‍ति जताई और ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने बाद में कमेंट हटा दिया। हाल में अमेजन के वर्षावन में लगी आग के मुद्दे पर ब्राजील और फ्रांस के बीच तनातनी शुरू हो गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो द्वारा अपनी पत्नी ब्रिगिट पर किए गए कमेंट पर नाराजगी जाहिर की और कहा, ‘उन्होंने मेरी पत्नी के लिए असभ्य टिप्पणियां की।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप को ‘धन्‍यवाद’ कहने वाशिंगटन जा रहे ब्राजील के राष्‍ट्रपति के बेटे
    यह भी पढ़ें: Amazon fire: ब्राजील को मिलने वाली G7 की मदद पर अमेरिका की असहमति

    comedy show banner
    comedy show banner