भूकंप के झटके से दहला ताइवान, यिलान के पास रिक्टर पैमाने पर 7.0 का जोरदार झटका
शनिवार देर रात ताइवान के यिलान शहर के पास 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे में भी इमारतें हिल गईं। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की गहराई 7 ...और पढ़ें

ताइवान में फिर आया भूकंप।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार देर रात ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय शहर यिलान से लगभग 32 किमी (20 मील) दूर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी।
बयान में कहा गया कि भूकंप से राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं और इसकी गहराई 73 किलोमीटर (45 मील) थी। राष्ट्रीय फायर एजेंसी ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप
बुधवार को आए 6.0 तीव्रता के भूकंप के बाद, यह इस हफ्ते द्वीप पर आया दूसरा बड़ा भूकंप था। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और यहां भूकंप आने का खतरा रहता है।
पहले भी भूकंप के झटकों से हिल गया था ताइवान
2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।