Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abu Khadija: इराक में मारा गया खूंखार आतंकी, Iraq PM ने की IS अबू खदीजा की मौत की पुष्टि

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:31 PM (IST)

    खूंखार आतंकी अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफई उर्फ अबू खदीजा को मार गिराया गया है। इस बात की जानकारी इराक के प्रधानमंत्री ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने संयुक्त ऑपरेशन कमांड और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बलों के सहयोग और समन्वय के साथ आतंकवादी अबू खदीजा को ढेर कर दिया गया है। अबू खदीजा को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था।

    Hero Image
    इस्लामिक स्टेट कमांडर अबू खदीजा को मार गिराया गया। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, बगदाद। इराक के पीएम ने शुक्रवार को बताया कि इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नेता को मार गिराया गया है। इराक के प्रधानमंत्री ने इस्लामिक स्टेट के नेता को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इराक के पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को कहा कि अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफई, जिसे अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है, उसको इराक के सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन से मार गिराया है।

    इराक के पीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?

    इराक के पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने संयुक्त ऑपरेशन कमांड और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बलों के सहयोग और समन्वय के साथ आतंकवादी अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई, उपनाम (अबू खादीजा) को मार गिराया, जो तथाकथित (उप खलीफा, जो इराक और सीरिया के तथाकथित गवर्नर, अधिकृत समिति के प्रमुख और बाहरी संचालन कार्यालयों के प्रमुख का पद भी संभालता है) का पद संभालता था। उसे इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था। हम इस महत्वपूर्ण सुरक्षा उपलब्धि के लिए इराक, इराकियों और सभी शांतिप्रिय लोगों को बधाई देते हैं।

    इस्लामिक स्टेट का था कमांडर

    जानकारी दें कि इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक में लाखों लोगों पर सालों तक कट्टरपंथी इस्लामी शासन लागू किया और मध्य पूर्व, पश्चिम और एशिया में वापसी करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि पूर्व इस्लामिक स्टेट नेता अबू बकर अल-बगदादी ने 2014 में इराक और सीरिया के एक चौथाई हिस्से पर खिलाफत की घोषणा की थी।

    अबू खदीफा के बारे में जानिए

    उल्लेखनीय है कि अबू खदीजा इराक और दुनिया के खतरनाक आतंकिवादियों में से एक रहा है। सबसे खास है कि वह आईएसआएएस के वरिष्ठाक्रम में सबे ऊपर था। माना जाता है कि वह ISIS के वैश्विक नेता की भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार भी था। आने वाले समय में वह खलीफा बनने वाला था। वह संगठन में फिलहास उप खलीफा के पद पर था।

    अबू खलीदा का जन्म 1991 में इराक के सलाहुद्दीन राज्य में हुआ था। बता दें कि अमेरिका ने साल 2023 में अबू खदीजा को वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित किया था।

    यह भी पढ़ें: US Car Accident: टेक्सास में भीषण सड़क हादसा, कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत; 11 घायल

    यह भी पढ़ें: 'जान बख्श दें...' US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से क्यों की ये गुजारिश?