'जान बख्श दें...' US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से क्यों की ये गुजारिश?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की बहुत अच्छी संभावना है। ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने पुतिन से आग्रह किया कि वे घिरे हुए यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दें। यह बयान ऐसे समय आया है जब युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ रहा है।

रॉयटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सार्थक चर्चा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की "बहुत अच्छी संभावना" है।
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, "कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हमारी बहुत अच्छी और उपयोगी चर्चा हुई, और इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह भयानक, खूनी जंग आखिरकार खत्म हो जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पुतिन से अनुरोध किया है कि वे "पूरी तरह से घिरे" यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दें।
( @realDonaldTrump - Truth Social Post )
— Donald J. Trump 🇺🇸 TRUTH POSTS (@TruthTrumpPosts) March 14, 2025
( Donald J. Trump - Mar 14, 2025, 9:33 AM ET )
We had very good and productive discussions with President Vladimir Putin of Russia yesterday, and there is a very good chance that this horrible, bloody war can finally come to an end — BUT,… pic.twitter.com/QJK8biGKzb
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।