Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जान बख्श दें...' US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से क्यों की ये गुजारिश?

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:25 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की बहुत अच्छी संभावना है। ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने पुतिन से आग्रह किया कि वे घिरे हुए यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दें। यह बयान ऐसे समय आया है जब युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ रहा है।

    Hero Image
    ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की "बहुत अच्छी संभावना" है। (फाइल फोटो)

     रॉयटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सार्थक चर्चा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की "बहुत अच्छी संभावना" है।

    ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, "कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हमारी बहुत अच्छी और उपयोगी चर्चा हुई, और इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह भयानक, खूनी जंग आखिरकार खत्म हो जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पुतिन से अनुरोध किया है कि वे "पूरी तरह से घिरे" यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लाखों अवैध अप्रवासियों को US से निकालना चाहते हैं ट्रंप, लेकिन पैसों की कमी से जूझ रहा ICE; रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा