Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलंबिया के राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर जानलेवा हमला, रैली में सिर पर मारी गई 2 गोलियां

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:46 AM (IST)

    Miguel Uribe Turbay Shot कोलंबिया के सीनेटर मिगुएल उरीबे टर्बे पर शनिवार को हमला हुआ जिसमें उन्हें गोली मार दी गई। यह घटना राजधानी बोगोटा के पास फोंटिबोन में हुई। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य मिगुएल एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे तभी हथियारों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इस हमले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को मारी गोली। फाइल फोटो

    रायटर्स, बोगोटा। कोलंबिया के सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी गई है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। वहीं, गोली लगने के बाद मिगुएल की हालत कैसी है? इस पर अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    39 वर्षीय मिगुएल विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक के सदस्य हैं, जिसकी नींव पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने रखी थी। डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी अपने सांसद पर हुए इस हमले की निंदा की है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का दुस्साहस भरा बयान, 'भारत को जल युद्ध में हराएंगे, जानबूझकर चिनाब का पानी कंट्रोल कर रहा’

    टर्बे को लगी 3 गोलियां

    समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मिगुएल पर हुई फायरिंग में उन्हें 3 गोलियां लगी हैं। 2 गोली उनके सिर में और तीसरी गोली पैरों में मारी गई है। सिर में गोली लगने की वजह से उनकी हालत गंभीर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

    कैसे हुआ हमला?

    डेमोक्रेटिक पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा, "मिगुएल शनिवार को राजधानी से कुछ ही दूरी पर मौजूद फोंटिबोन के पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। तभी हथियारों से लेस कुछ लोगों ने पीछे से उनपर गोली चला दी।"

    राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

    पार्टी ने इस हमले को गंभीरता से लिया है। हालांकि पार्टी समेत किसी भी अधिकारी मिगुएल की हालत पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है। कोलंपिया के राष्ट्रपति ने बयान जारी करते हुए हमले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं।

    मां की हुई थी हत्या

    बता दें कि मिगुएल की मां पत्रकार डायना टर्बे को 1991 में पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल ने किडनैप कर लिया था। इस दौरान डायना को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वो मारी गईं थीं।

    यह भी पढ़ें- Trump vs Musk: 'डेमोक्रेट्स की मदद की तो मस्क को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', पुराने दोस्त को ट्रंप की खुली धमकी