कोलंबिया के राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर जानलेवा हमला, रैली में सिर पर मारी गई 2 गोलियां
Miguel Uribe Turbay Shot कोलंबिया के सीनेटर मिगुएल उरीबे टर्बे पर शनिवार को हमला हुआ जिसमें उन्हें गोली मार दी गई। यह घटना राजधानी बोगोटा के पास फोंटिबोन में हुई। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य मिगुएल एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे तभी हथियारों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इस हमले की जांच के आदेश दिए हैं।

रायटर्स, बोगोटा। कोलंबिया के सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी गई है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। वहीं, गोली लगने के बाद मिगुएल की हालत कैसी है? इस पर अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
39 वर्षीय मिगुएल विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक के सदस्य हैं, जिसकी नींव पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने रखी थी। डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी अपने सांसद पर हुए इस हमले की निंदा की है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का दुस्साहस भरा बयान, 'भारत को जल युद्ध में हराएंगे, जानबूझकर चिनाब का पानी कंट्रोल कर रहा’
टर्बे को लगी 3 गोलियां
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मिगुएल पर हुई फायरिंग में उन्हें 3 गोलियां लगी हैं। 2 गोली उनके सिर में और तीसरी गोली पैरों में मारी गई है। सिर में गोली लगने की वजह से उनकी हालत गंभीर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Urgente 🇨🇴
Aquí está el momento del atentado al Dr Miguel Uribe
Que dolor de Patria
Gobierno miserable !
Imágenes sensibles pic.twitter.com/tA3VWGap5V
— Luis Aníbal Rincón Arguello. ® 🇨🇴 (@Rincon001A) June 7, 2025
कैसे हुआ हमला?
डेमोक्रेटिक पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा, "मिगुएल शनिवार को राजधानी से कुछ ही दूरी पर मौजूद फोंटिबोन के पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। तभी हथियारों से लेस कुछ लोगों ने पीछे से उनपर गोली चला दी।"
राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश
पार्टी ने इस हमले को गंभीरता से लिया है। हालांकि पार्टी समेत किसी भी अधिकारी मिगुएल की हालत पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है। कोलंपिया के राष्ट्रपति ने बयान जारी करते हुए हमले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं।
La asquerosa izquierda narcoguerrillera de Colombia empezó a atentar contra candidatos.
Dios guarde a Miguel Uribe Turbay.🙏 pic.twitter.com/qsAh73Mrdd
— Juan Carlos Florian (@JCFloriant) June 7, 2025
मां की हुई थी हत्या
बता दें कि मिगुएल की मां पत्रकार डायना टर्बे को 1991 में पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल ने किडनैप कर लिया था। इस दौरान डायना को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वो मारी गईं थीं।
यह भी पढ़ें- Trump vs Musk: 'डेमोक्रेट्स की मदद की तो मस्क को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', पुराने दोस्त को ट्रंप की खुली धमकी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।