Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump vs Musk: 'डेमोक्रेट्स की मदद की तो मस्क को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', पुराने दोस्त को ट्रंप की खुली धमकी

    ट्रंप अपने पूर्व सहयोगी एवं उद्योगपति एलन मस्क के साथ कर कटौती एवं व्यय विधेयक को लेकर छिड़ी अपनी लड़ाई में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। शनिवार को उन्होंने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने की कोई इच्छा नहीं है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मस्क ने आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:56 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप बोले डेमोक्रेट्स की मदद की तो मस्क को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम (फोटो- रॉयटर)

    एपी, ब्रिजवाटर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पूर्व सहयोगी एवं उद्योगपति एलन मस्क के साथ कर कटौती एवं व्यय विधेयक को लेकर छिड़ी अपनी लड़ाई में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

    मस्क को ट्रंप ने दी धमकी

    शनिवार को उन्होंने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने की कोई इच्छा नहीं है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मस्क ने आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क के साथ समझौता करने का कोई इरादा नहीं- ट्रंप

    ट्रंप ने एनबीसी की क्रिस्टन वेल्कर को फोन पर दिए साक्षात्कार में बताया कि उनका मस्क के साथ समझौता करने का कोई इरादा नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला और स्पेसएक्स के खरबपति सीईओ के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है, ट्रंप ने जवाब दिया, ''मुझे लगता है कि ऐसा ही है।''

    उन्होंने आगे कहा, ''मैं अन्य कामों में बहुत व्यस्त हूं। आप जानते हैं, मैंने एक चुनाव में भारी जीत हासिल की। मैंने उन्हें बहुत सारे ब्रेक दिए, इससे बहुत पहले मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में ब्रेक दिए और अपने पहले प्रशासन में उनकी जान बचाई। मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है।''

    मस्क कर सकते हैं डेमोक्रेटिक सांसदों और उम्मीदवारों का समर्थन

    मस्क 2026 के मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक सांसदों और उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं, इन अटकलों के बीच ट्रंप ने इस चर्चा के बीच चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, ''अगर वह ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।'' हालांकि उन्होंने यह बताने से इन्कार कर दिया कि वे परिणाम क्या होंगे। साथ ही कहा कि मस्क के विरुद्ध जांच के बारे में उन्होंने कोई विचार-विमर्श नहीं किया है।

    अनुबंधों की करेंगे समीक्षा

    इससे पहले शुक्रवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा था कि संघीय सरकार के साथ मस्क के व्यापक अनुबंधों की समीक्षा की जानी चाहिए। उनका कहना था कि हम हर चीज पर गौर करेंगे, यह काफी पैसे की बात है। साथ ही यह भी कहना था कि उनकी मस्क से बात करने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना था कि ट्रंप लाल रंग की उस टेस्ला माडल-एस कार से भी छुटकारा पा सकते हैं जिसे उन्होंने व्हाइट हाउस के लान में प्रदर्शित किया था।

    मस्क ने सीधे कुछ नहीं कहा

    मस्क ने ट्रंप के लिए सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के कर कटौती एवं व्यय विधेयक की आलोचना जारी रखी। एक्स पर उन्होंने अन्य लोगों की उन टिप्पणियों को आगे बढ़ाया कि ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' से रिपब्लिकन को राजनीतिक नुकसान होगा और देश के 36.2 लाख करोड़ डालर के कर्ज में बढ़ोतरी होगी।

    मस्क बना सकते हैं नई पार्टी

    उन्होंने एक अन्य एक्स यूजर की पोस्ट पर लिखा 'बिल्कुल', जिसने लिखा था कि मस्क ने संसद की आलोचना की थी और ट्रंप ने मस्क की व्यक्तिगत आलोचना करके जवाब दिया। मस्क ने यह भी घोषणा की कि यह समय 80 प्रतिशत मध्यवर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली नई पार्टी बनाने का है।

    मस्क से बात करने वाले एक व्यक्ति के अनुसार, उनका गुस्सा कम होने लगा है और उन्हें लगता है कि वह ट्रंप से रिश्ते सही करना चाहते हैं। मस्क ने ट्रंप की आलोचना करने वाले कुछ इंटरनेट मीडिया पोस्ट हटा दिए थे, जिनमें से एक पोस्ट में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के समर्थन का संकेत दिया गया था।

    ट्रंप को विश्वास, पारित हो जाएगा विधेयक

    मस्क के विरोध के कारण संसद में कर कटौती एवं व्यय विधेयक को पारित कराना जटिल हो गया है। प्रतिनिधि सभा और सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का मामूली बहुमत है। पिछले महीने यह विधेयक सदन में बहुत कम अंतर से पारित हुआ था और अब सीनेट के समक्ष है, जहां ट्रंप के साथी रिपब्लिकन इसमें बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं।

    निष्पक्ष विश्लेषकों का अनुमान है कि इस उपाय से 10 वर्षों में अमेरिकी ऋण में 2.4 लाख करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी होगी। ट्रंप ने शनिवार को साक्षात्कार में विश्वास जताया कि यह विधेयक अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस यानी चार जुलाई तक पारित हो जाएगा।

    मध्यावधि चुनाव में हो सकती है मुश्किल

    मस्क ने 2024 में ट्रंप के चुनाव प्रचार के खर्च का एक बड़ा हिस्सा वहन किया था। अगर मस्क वित्तीय सहायता रोक देते हैं या सिलकान वैली के अन्य प्रमुख कारोबारी ट्रंप से दूरी बना लेते हैं तो अगले वर्ष मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के लिए संसद पर नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। मस्क पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक खर्च में कटौती करने की योजना बनाई है।

    यह भी पढ़ें- आपातकालीन शक्तियों का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले राष्ट्रपति हैं ट्रंप, क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान