क्या है 'डी वॉलेट' योजना, ऑनलाइन डेटा से कैसे होती है कमाई? जानिए इस स्कीम की पूरी कहानी
Digital Wallet Programक् या आपने कभी सोचा है कि आपका इंटरने पर जो डेटा है उससे कमाई भी हो सकती है? अगर नहीं तो सोचिए क्योंकि ऐसा करने वाला ब्राजील दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है जहां के लोग अब अपने डिजिटल डेटा से पैसे कमा सकेंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि यह योजना क्या है और कैसे काम करती है...

डिजिटल डेस्क, ब्रासीलिया/नई दिल्ली। मौजूदा समय हम चाहें कोई एप डाउनलोड करें या फिर वेबसाइट को ओपन करें दोनो ही जगह हमारे पर्सनल डेटा की एक्सेस मांगी जाती है। क्या कभी आपने सोचा है कि आपका इंटरनेट पर जो डाटा है, उससे कमाई भी की जा सकती है? अगर नहीं तो सोचिए, क्योंकि ब्राजील दुनिया का पहला ऐसा देश बनने जा रहा है, जहां के लोग अब अपने डिजिटल डेटा से पैसे कमा सकेंगे।
दरअसल, सरकार ने 'डी वॉलेट' नाम की एक योजना लॉन्च की है, इसके तहत लोग अपनी जानकारी को एक डिजिटल वॉलेट में जमा कर सकेंगे और कंपनियों को बेच सकेंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि यह योजना क्या है और कैसे काम करती है...
ब्राजील की 'डी वॉलेट' योजना क्या है?
ब्राजील सरकार की इस योजना को सरकारी टेक कंपनी डाटाप्रेव (Dataprev) ने डेटा फर्म ड्रमवेव (DrumWave) के साथ मिलकर शुरू किया है। 'डी वॉलेट' योजना एक डिजिटल वॉलेट सिस्टम है। इसमें ब्राजील के लोग अपनी डिजिटल जानकारी को स्टोर कर सकते हैं और जब कोई कंपनी डेटा को खरीदना चाहे, तो वे उससे पैसे कमा सकते हैं। यह एक तरह का डेटा सेविंग अकाउंट है।
डेटा से लोगों की कमाई कैसे हो सकती है?
ब्राजील में जब कोई नागरिक किसी सर्विस जैसे- एप, वेबसाइट का इस्तेमाल करता है या लोन लेता है तो उसका डेटा 'डी वॉलेट' में जमा होगा। जब कंपनियां इस डेटा को बेचने के लिए बोली लगाएंगी और अगर वो शख्स मंजूरी दे देगा तो उसे पैसे मिलेंगे।
क्या सभी के लिए डेटा बेचना अनिवार्य होगा?
जी नहीं, डेटा बेचना या नहीं बेचना पूरी तरह स्वैच्छिक है। ब्राजील के नागरिक चाहें तो किसी भी डेटा ऑफर को रिजेक्ट कर सकते हैं। यह किसी वेबसाइट को खोलते वक्त कुकीज की तरह ही है। बस यहां ना कहने पर होने वाली कमाई भी चली जाएगी। ब्राजील की संसद इसके लिए एक नया कानून लाने जा रही है, जिससे डेटा को 'निजी संपत्ति' का दर्जा मिल सकेगा।
क्या डेटा बेचने से लोगों को नुकसान भी हो सकता है?
ब्राजील के 'डी वॉलेट' को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि इस योजना के फायदे और नुकसान दोनों हैं। यहां डिजिटल साक्षरता की कमी और ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की धीमी स्पीड के कारण कम पढ़े-लिखे व गरीब तबके के लोग अपना डेटा बेचकर तात्कालिक फायदा उठा सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई कि ऐसा करने से उनके अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं।
सरकार को क्या फायदा होगा?
ब्राजील की सरकार को बड़े पैमाने पर डेटा इकट्ठा करने का मौका मिलेगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसे क्षेत्रों में पर्सनलाइज्ड सेवाएं और नीति निर्माण में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- कराची की जेल में कैदियों ने ढूंढा आपदा में अवसर, भूकंप से कमजोर हुई दीवारें; तोड़कर कई फरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।