Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जूते में बीयर डाल संसद में ही पीने लगे सांसद, पहले भी कई नामी हस्तियां कर चुकी हैं ऐसा; जानिए क्‍या है शुई परंपरा?

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:52 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई संसद में एक सांसद कायल मैकगिल ने अपने विदाई भाषण के बाद जूते में बीयर डालकर पी जिसके बाद वहां बैठे तालियां बजाने लगे। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल यह शूई नामक एक अनोखी ऑस्ट्रेलियाई परंपरा है जिसका पालन करने के लिए लोग ऐसा करते हैं जानिए क्‍या है परंपरा?

    Hero Image
    विदाई समारोह में सांसद ने जूते में डाली बीयर, फिर संसद में ही पी गए।

     डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अब तक संसद में आपने लोगों को देश चलाने के लिए नीतियां बनाते, भाषण देते, तर्क- वितर्क करते या लड़ते-झगड़ते भी देखा होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के संसद में एक सांसद ने अपने पैर से जूता निकाला और बीयर की कैन खोली। फिर जूते में बीयर डालकर चीयर्स कहा और संसद में ही पीना शुरू कर दिया। हम या आप होते तो हैरान होते, लेकिन यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई संसद में बैठे सभी लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं।  घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में बीयर पीने वाले आस्ट्रेलिया सांसद का नाम कायल मैकगिल है। दरअसल कायल मैकगिल का संसद में आखिरी दिन था। उन्होंने पहले विदाई भाषण दिया उसके बाद जूते में बीयर पीकर सबको हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई भाषण के अंत में मैकगिन ने अपना एक जूता उतारा, उसमें बीयर डाली और सबके सामने उसे पी भी लिया।

    क्‍या है शुई परंपरा?

    दरअसल, मैकगिल ने एक अनोखी परंपरा के तहत ऐसा किया जिसे शूई कहा जाता है। आस्ट्रेलिया में यह परंपरा पार्टी, जिसमें लोग खास मौके जैसे- जीत या विदाई पर जूते में शराब खासकर बीयर डालकर पीते हैं।

    फिर वही गीला जूता उस व्यक्ति को पहनना होता है। शूई की उत्पत्ति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन इससे पहले भी कई प्रसिद्ध आस्ट्रेलियाई हस्तियों को इस परंपरा का पालन करते हुए देखा गया है।

    यह भी पढ़ें- क्या है 'डी वॉलेट' योजना, ऑनलाइन डेटा से कैसे होती है कमाई? जानिए इस स्कीम की पूरी कहानी

    शूई परंपरा का पालन करने वालों में ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ड्राइवर डैनियल रिकियार्डो (Daniel Ricciardo), फिल्‍म स्‍टार जिमी फॉलन, ह्यू ग्रांट, सर पैट्रिक स्टीवर्ट व जेरार्ड बटलर और संगीतकार मशीन गन केली और स्टॉर्म जी  का नाम शामिल है। 

    यह भी पढ़ें- कब सुधरेगा पाकिस्तान? आतंकियों की रैली में शामिल हुए पंजाब प्रांत के स्पीकर, कहा- हमने 1971 का बदला ले लिया