Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का तानाशाही भरा कदम, मीडिया की स्वतंत्रता पर लगा अंकुश; रिपोर्ट्स में खुली यूनुस की पोल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:11 PM (IST)

    बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधात्मक कानून और राजनीतिक दबाव ने मीडिया की स्वतंत्रता को सीमित कर दिया है। पत्रकारों लेखकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को प्रताड़ित करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दमन पर चिंता जताई है।

    Hero Image
    बांग्लादेश में मीडिया की स्वतंत्रता पर खतरा। (फाइल फोटो)

    एएनआई, ढाका। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया है। प्रतिबंधात्मक कानून और राजनीतिक दबाव से देश में मीडिया की स्वतंत्रता सीमित कर दी गई है।

    संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और यूनेस्को की एक रिपोर्ट में यह बात उजागर हुई है। यूएनडीपी और यूनेस्को ने स्विट्जरलैंड के दूतावास के सहयोग से 'बांग्लादेश के मीडिया परिदृश्य का आकलन: स्वतंत्रता और बहुवादी मीडिया' शीर्षक से एक व्यापक अध्ययन प्रस्तुत किया। इसमें बांग्लादेश में मीडिया के समक्ष चुनौतियों पर गौर किया गया है। यह रिपोर्ट पत्रकारों, नीति निर्माताओं और सिविल सोसाइटी के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में सामने आई सच्चई

    रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधात्मक कानून और राजनीतिक दबाव ने बांग्लादेश में मीडिया की स्वतंत्रता और विश्वास को सीमित कर दिया है।

    पत्रकारों ने जताई गहरी चिंता

    हाल ही में देश के 88 पत्रकारों, लेखकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के समूह ने एक संयुक्त बयान में इस बात को लेकर गहरी चिंता जताई कि अंतरिम सरकार में पत्रकारों को प्रताड़ित करने के मामले बढ़ गए हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में लाएंगे तालिबान राज', कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के नेता का दावा; यूनुस सरकार पर उठ रहे सवाल

    यह भी पढ़ें: Bangladesh: शेख हसीना के प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा बांग्लादेश, भारत को लिखा पत्र