79 साल की विधवा की हत्या करने वाले आरोपी की मौत, आजीवन कारावास की मिली थी सजा; सेक्स चैट लाइन्स का भी किया था इस्तेमाल
साल 2016 में हार्टलपूल में नॉर्मा बेल नामक महिला की हत्या डैक ने की थी। 2017 में डैक को दोषी ठहराया गया था और सजा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। डै ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 79 वर्षीय विधवा की उसके घर में हत्या करने के दोषी व्यक्ति की जेल में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गैरेथ डैक (41) एचएमपी फ्रैंकलैंड में मृत पाया गया। एचएमपी फ्रैंकलैंड ब्रिटेन की एक प्रसिद्ध जेल है। इस जेल में कई बड़े अपराधी बंद हैं। जेल सेवा के प्रवक्ता ने मौत की पुष्टि की और कहा कि जेल और परिवीक्षा लोकपाल घटना की जांच करेंगे।
79 साल की महिला की मौत का दोषी है डैक
बता दें कि साल 2016 में हार्टलपूल में नॉर्मा बेल नामक महिला की हत्या डैक ने की थी। 2017 में डैक को दोषी ठहराया गया था और सजा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। एनडीटीवी ने बीबीसी के हवाले से बताया कि डैक ने नॉर्मा बेल के घर में घुसकर एक टेलीविजन और 700 पाउंड (लगभग 73,000 रुपये) नकद चुरा लिए ।इसके बाद डैक ने बेल के घर में गोलीबारी शुरू कर दी और विस्फोट करने के लिए गैस चालू कर दी। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि डैक ने नॉर्मा बेल के मृत अवस्था में सेक्स चैट लाइन्स पर भी कॉल किया था।
नॉर्मा बेल को आई थी कई चोटें
बता दें कि नॉर्मा बेल के कंधों और पसलियों पर भी चोट के निशान थे। माना गया था कि बेल ने घुटने टेके थे। रिपोर्ट्स बताती है कि डैक ने मृत अवस्था में सेक्स चैट लाइन पर भी कॉल किया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस व्हिपल ने डैक को विकृत और घृणित बताया था। चार बच्चों के पिता को टीसाइड क्राउन कोर्ट ले जाया गया और उस पर हत्या और उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाया गया। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
सजा के दौरान कोर्ट ने क्या कहा था?
बता दें कि सजा सुनाते समय ट्रायल जज ने कहा कि नॉर्मा बेल ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उन्हें उकसाया जाए या ऐसा व्यवहार किया जाए। जज ने कहा कि आपने नोर्मा बेल को उसके ही घर में बेरहमी से मार डाला, जब वह असहाय थी।
बताया कि हत्या के बाद डैक ने उनके घर में आग लगाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। कोर्ट का कहना है कि बेल ऐसा कुछ भी नहीं किया था जिसके लिए आप हिंसा के पात्र हों, और फिर आपने अपने निशान छिपाने के असफल प्रयास में उसके घर में आग लगा दी। जानकारी दें कि बेल के अपने दिवंगत पति जॉन से तीन बेटे थे। उन्होंने लंबे समय तक छह पालक बच्चों की देखभाल भी की और उनके साथ अपने बच्चों जैसा व्यवहार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।