Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सोशल मीडिया पर ही जंग लड़ सकते हैं', पाकिस्तानियों ने अपने ही देश का उड़ाया मजाक; देखें कुछ मजेदार Memes

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 08:56 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। पाकिस्तान को डर है कि भारत उसके खिलाफ किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे स ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तानियों ने पानी नहीं आने और गैस नहीं होने जैसी बातें लिखी हैं (फोटो: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। पाकिस्तान में फल-फूल रहे इन आतंकियों पर वहां की सरकार और आर्मी खूब मेहरबान रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने की ठान ली है, तो पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। खुद पाकिस्तानी ही अपने देश की सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सिंधु जल समझौता रद करने पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'भारत पानी रोक रहा है, वो तो वैसे भी हमारे यहां नहीं आता है।'

    '9:15 बजे गैस चली जाती है'

    एक पाकिस्तानी यूजर ने अपने देश के कुप्रबंधन पर तंज कसते हुए लिखा, 'जंग करनी है तो 9 बजे से पहले कर लेना। 9:15 बजे गैस चली जाती है हमारी।' इस पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्लीज भारतीयों को हमारा मजाक उड़ाने के और टॉपिक मत दो। आटा, पानी, भीख और अब गैस।'

    इस पर जवाब मिला, 'इनको पता लगना चाहिए कि किस गरीब कौम से लड़ाई कर रहे हैं।' पाकिस्तान की इस स्थिति का मजाक उड़ाते हुए एक भारतीय यूजर ने लिखा, 'क्या भूखे-नंगे दुश्मन बनाए हैं हमने।'

    'तू तो खुद दुबई में रहता है'

    एक पाकिस्तानी चैनल के होस्ट ने लिखा, 'सुनो इंडिया, पाकिस्तान तैयार है। आ जाओ।' इस पर पाकिस्तानी यूजर ने जवाब दिया कि तू खुद तो दुबई में रहता है, हमें क्यों फंसा रहा है। किसी ने लिखा कि पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने का वक्त आ गया है, इस पर पाकिस्तानी यूजर ने शाका लाका बूम बूम सीरियल की पेंसिल पोस्ट कर लिखा कि मैं फिर से बना लूंगा।

    वहीं किसी यूजर ने लिखा कि इंडिया पानी खोल दो, मुझे प्यास लगी है। अन्य ने लिखा कि भाईजान पानी भेज दो, मेरी आंखों में शैम्पू चला गया है। पाकिस्तान में चल रहे इस मीम ट्रेंड के जरिए लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान संकट में है और पाकिस्तानी मीम शेयर कर रहे हैं।

    एक पाकिस्तानी यूजर ने अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए लिखा, 'भारत हमें धमकी दे रहा है। हम तो खुद अपनी सरकार से त्रस्त हैं। पानी रोक दोगे, रोक दो क्योंकि वैसे ही नहीं आता। मार दोगे? हमारी सरकार मार ही रही है। लाहौर ले जाओगे, ले जाओ, आधे घंटे बाद खुद ही वापस कर दोगे।'

    यह भी पढ़ें: अटारी से जाता है पाकिस्तान को खाना... कब हुई थी इसकी शुरुआत, बंद होने से पाक को कितना होगा नुकसान?