Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tariff War: 'ट्रंप झूठ मत बोलो...', अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत का दावा; चीन ने किया पलटवार

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 11:09 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टैरिफ पर बातचीत की है लेकिन चीन ने इस दावे का खंडन किया है। चीन का कहना है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ पर कोई परामर्श या बातचीत नहीं हुई है। अमेरिका को भ्रम पैदा करना बंद करना चाहिए। इस बीच अमेरिका ने चीन पर 100% और टैरिफ लगा दिया है।

    Hero Image
    ट्रंप का दावा- मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि अमेरिका, चीन के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहा है और चीनी नेता शी जिनपिंग ने टैरिफ पर चर्चा करने के लिए उन्हें फोन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चीन ने ट्रंप के दावे का खंडन किया है। चीन की ओर से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ पर कोई परामर्श या बातचीत नहीं हुई है। अमेरिका को भ्रम पैदा करना बंद करना चाहिए।

    अमेरिका ने चीन पर लगाया 245 प्रतिशत टैरिफ

    अमेरिका ने अब चीन पर 100% और टैरिफ लगा दिया है। इसके साथ अमेरिका इंपोर्ट होने वाले चीनी सामान पर कुल टैरिफ 245% हो गया है।

    वहीं, चीन ने 11 अप्रैल को अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाया था। चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो ट्रंप के टैरिफ वॉर से नहीं डरते। चीन का आरोप है कि अमेरिका ने मनमाने तरीके से ये फैसला लिया है।

    यह भी पढ़ें: चीन ने उड़ाया ट्रंप के टैरिफ का मजाक, जेडी वेंस के 'किसान' वाले बयान पर दिया जवाब