चीन ने उड़ाया ट्रंप के टैरिफ का मजाक, जेडी वेंस के 'किसान' वाले बयान पर दिया जवाब
अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका ने टैरिफ को लेकर सख्त रवैया अपनाया है तो वहीं चीन पूरी तरह से बेफिक्र नजर आ रहा है। चीन पहले ही इस टैरिफ वॉर को अंत तक लड़ने की चेतावनी दे चुका है। अब चीनी अधिकारी ने टैरिफ का मजाक उड़ाते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पर पलटवार किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर चल रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन इस लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है। ट्रंप ने चीन पर 125% का टैरिफ लगाया है। इसके बावजूद चीन पूरी तरह से बेफिक्र है।
चीन के एक अधिकारी ने ट्रंप के टैरिफ का मजाक बनाया है। साथ ही उन्होंने जेडी वेंस के किसान वाले बयान पर भी पलटवार किया है।
जेडी वेंस का बयान
दरअसल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा था कि हम चीन के किसानों से पैसे उधार लेते हैं और फिर उन्हीं पैसों से चीनी किसानों द्वारा बनाई गई चीजें खरीदते हैं। चीन के किसानों पर दिया जेडी वेंस का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इस बयान की आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें- ट्रंप से 'दो-दो हाथ' की तैयारी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अब अमेरिकी सरकार पर ही कर दिया केस; क्या है मामला?
चीन ने किया पलटवार
जेडी वेंस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप ने शर्मसार करने वाली टैरिफ वॉर छेड़ी थी। उनका यह दांव उन्हीं पर उलटा पड़ेगा, जिससे अमेरिका के सारे किसान भी कराह उठेंगे।
चीनी अधिकारी ने क्या कहा?
चीन के हांगकाग और मकाऊ मामलों के निदेशक शिया बाओलोंग ने कहा कि हांगकांग और चीन के लोगों पर अमेरिकी की धौंस-धमकी कभी काम नहीं आएगी। अमेरिका के लोगों को 5000 साल पुरानी चीनी सभ्यता के सामने घुटने टेकने पड़ेंगे।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शिया ने कहा -
चीन के लोग कभी परेशानी पैदा नहीं करते हैं और न ही वो मुसीबतों से डरते हैं। चीन से डील करने के लिए दबाव बनाने और धमकी देने जैसे तरीके काम नहीं आएंगे।
चीन-अमेरिका की टैरिफ वॉर
शिया का यह बयान एक ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। वहीं, चीन ने भी अमेरिका पर पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिकी सामान पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का एलान किया है।
ट्रंप ने दिया था बयान
टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका के बीच बातचीत का दौर जारी है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हम चीन से बात कर रहे हैं। चीन ने अमेरिका से कई बार संपर्क करने की कोशिश की। मुझे लगता है कि हमारे बीच जल्द ही एक बेहतर डील होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।