काबुल सैन्य हवाई अड्डे पर आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत, 30 घायल; इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी
काबुल सैन्य हवाई अड्डे पर आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से आइएस ने काबुल में कई बड़े हमले किए हैं।

रियाद, रायटर। इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने काबुल में सैन्य हवाई अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी समूह ने टेलीग्राम पर सोमवार को कहा कि रविवार को सैन्य हवाई अड्डे पर हुए हमले में 20 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हुए।
तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य हवाई अड्डे के बाहर हुए विस्फोट में कई मौतें हुई हैं। मंत्रालय ने आइएस द्वारा बताई गई संख्या की पुष्टि नहीं की और कहा कि आधिकारिक आंकड़ा जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की 33 फीसद आबादी झेल रही भीषण गरीबी, खाद्य असुरक्षा भी चरम पर; रिपोर्ट में दावा
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से प्रतिद्वंद्वी आतंकी समूह दबाव बनाए हुए हैं। आइएस ने काबुल में कई बड़े हमले किए हैं। इस आतंकी संगठन ने जिस होटल में चीन के व्यापारी ठहरे हुए थे, वहां हमला किया था। पाकिस्तानी दूतावास परिसर में हुई गोलीबारी में राजदूत बाल-बाल बच गए थे। इस्लामाबाद का कहना है कि उसके राजदूत की जान लेने का प्रयास किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।