सूडान में बड़ा विमान हादसा, एक भारतीय समेत 20 की मौत; तेल कंपनी में काम करते थे सभी
दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल कंपनी के कर्मियों को ले जा रहा छोटा विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत हो गई। विमान में दो पायलटों समेत 21 लोग सवार थे। सूचना मंत्री गैटवेच बिपल ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान ने तेल क्षेत्र से राजधानी जुबा के लिए उड़ान भरी थी।

रॉयटर्स, नैरोबी। दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल कंपनी के कर्मियों को ले जा रहा छोटा विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत हो गई। विमान में दो पायलटों समेत 21 लोग सवार थे। सूचना मंत्री गैटवेच बिपल ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान ने तेल क्षेत्र से राजधानी जुबा के लिए उड़ान भरी थी।
विमान में सवार लोग ग्रेटर पायनियर आपरेटिंग कंपनी (जीपीओसी) के तेल कर्मचारी थे। जीपीओसी चीन नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन और दक्षिण सूडान की सरकारी कंपनी नाइल पेट्रोलियम कारपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने कहा कि मृतकों में इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारी भी शामिल हैं। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।