Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूडान में बड़ा विमान हादसा, एक भारतीय समेत 20 की मौत; तेल कंपनी में काम करते थे सभी

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:25 PM (IST)

    दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल कंपनी के कर्मियों को ले जा रहा छोटा विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत हो गई। विमान में दो पायलटों समेत 21 लोग सवार थे। सूचना मंत्री गैटवेच बिपल ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान ने तेल क्षेत्र से राजधानी जुबा के लिए उड़ान भरी थी।

    Hero Image
    दक्षिणी सूडान में हादसे का शिकार हुआ विमान। (फोटो- रॉयटर्स )

    रॉयटर्स, नैरोबी। दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल कंपनी के कर्मियों को ले जा रहा छोटा विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत हो गई। विमान में दो पायलटों समेत 21 लोग सवार थे। सूचना मंत्री गैटवेच बिपल ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान ने तेल क्षेत्र से राजधानी जुबा के लिए उड़ान भरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान में सवार लोग ग्रेटर पायनियर आपरेटिंग कंपनी (जीपीओसी) के तेल कर्मचारी थे। जीपीओसी चीन नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन और दक्षिण सूडान की सरकारी कंपनी नाइल पेट्रोलियम कारपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने कहा कि मृतकों में इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारी भी शामिल हैं। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें: IS के खिलाफ लड़ी जंग, फिर स्वीडन में बना रिफ्यूजी… जानिए कौन है सलवान मोमिका, जिसने कुरान में लगा दी थी आग

    यह भी पढ़ें: 2 पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेंगे मौसम, यूपी समेत 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट; जानिए कैसे होंगे अगले 7 दिन