Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेंगे मौसम, यूपी समेत 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट; जानिए कैसे होंगे अगले 7 दिन

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:30 PM (IST)

    देश के 16 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है। आईएमडी ने हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में इस दौरान घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 05 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक बारिश का अलर्ट है।

    Hero Image
    कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट। ( फोटो- एएनआई )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के चलते फरवरी महीने के पहले हफ्ते में उत्तर भारत में मौसम बिगड़ने वाला है। भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) ने 16 राज्यों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं लगभग सात राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत की बात यह है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर, पश्चिम, पूर्वी और उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान में सक्रिय है। वहीं 1 से 3 फरवरी के बीच दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बिगड़ेगा।

    अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम?

    • पश्चिम विक्षोभ की वजह से 30 जनवरी से 5 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
    • 01 फरवरी से 5 फरवरी के बीच उत्तराखंड और 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में बारिश का अनुमान है।
    • 3 से 5 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश, राजस्थान में छिटपुट से मध्यम बारिश हो सकती है।
    • असम में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इस वजह से 30 और 31 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर असम, नागालैंड के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

    इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

    • 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा।
    • 1 फरवरी तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
    • 2 फरवरी तक बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
    • अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम, पूर्व, मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा।

    यहां भारी बारिश की चेतावनी

    मौसम विभाग ने 30 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। 30 और 31 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। केरल और माहे में दो फरवरी तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।

    पिछले 24 घंटे में कहां पड़ा घना कोहरा?

    पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, बिहार, मेघालय, सौराष्ट्र और कच्छ में घना कोहरा पड़ा। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी राजस्थान, असम और मेघालय में हल्के से मध्यम स्तर तक कोहरा देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बलिया, आजमगढ़ में शून्य दृश्यता दर्ज की गई। गोरखपुर में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप भारत के दोस्त या दुश्मन? विदेश मंत्री जयशंकर ने आसान भाषा में समझा दिया

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने हाथ खींचे तो लड़खड़ा जाएगा WHO? मौके ​की ताक में है चीन, भारत पर क्या पड़ेगा असर; पढ़िए पूरी डिटेल