हज के नाम पर यूएई के 150 नागरिकों से 6 करोड़ रुपये की ठगी, दुबई से भारतीय गिरफ्तार
दुबई पुलिस ने हज के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 150 नागरिकों को धोखा देने के आरोपित 44 वर्षीय भारतीय शाबिन राशीद को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राशीद ने हज कराने के नाम पर छह करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा अग्रिम भुगतान लिए थे। राशीद ने यूएई के 150 नागरिकों से हज कराने का वादा किया था।

पीटीआई, दुबई। दुबई पुलिस ने हज के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 150 नागरिकों को धोखा देने के आरोपित 44 वर्षीय भारतीय शाबिन राशीद को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राशीद ने हज कराने के नाम पर छह करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा अग्रिम भुगतान लिए थे।
खलीज टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार, शरजाह में बैतुल अतीक ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले राशीद को दुबई पुलिस ने पिछले महीने हिरासत में लिया था। राशीद ने यूएई के 150 नागरिकों से हज कराने का वादा किया था। शुरू में राशीद ने माफी मांगी और दावा किया कि वीजा जारी होने में अंतिम समय में हुए बदलाव से यह स्थिति पैदा हुई।
उसने पैसे लौटाने का वादा भी किया। लेकिन उसने रकम नहीं लौटाई। इस बीच कई अन्य लोगों ने भी राशीद के विरुद्ध इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितनी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।