Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज के नाम पर यूएई के 150 नागरिकों से 6 करोड़ रुपये की ठगी, दुबई से भारतीय गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:26 PM (IST)

    दुबई पुलिस ने हज के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 150 नागरिकों को धोखा देने के आरोपित 44 वर्षीय भारतीय शाबिन राशीद को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राशीद ने हज कराने के नाम पर छह करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा अग्रिम भुगतान लिए थे। राशीद ने यूएई के 150 नागरिकों से हज कराने का वादा किया था।

    Hero Image
    दुबई पुलिस ने हज के नाम पर 150 लोगों को धोखा देने को लेकर एक भारतीय को गिरफ्तार किया है।

    पीटीआई, दुबई। दुबई पुलिस ने हज के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 150 नागरिकों को धोखा देने के आरोपित 44 वर्षीय भारतीय शाबिन राशीद को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राशीद ने हज कराने के नाम पर छह करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा अग्रिम भुगतान लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलीज टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार, शरजाह में बैतुल अतीक ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले राशीद को दुबई पुलिस ने पिछले महीने हिरासत में लिया था। राशीद ने यूएई के 150 नागरिकों से हज कराने का वादा किया था। शुरू में राशीद ने माफी मांगी और दावा किया कि वीजा जारी होने में अंतिम समय में हुए बदलाव से यह स्थिति पैदा हुई।

    उसने पैसे लौटाने का वादा भी किया। लेकिन उसने रकम नहीं लौटाई। इस बीच कई अन्य लोगों ने भी राशीद के विरुद्ध इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितनी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

    यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के कनाडाई व्यक्ति पर पुलिस पर हमला करने समेत कई आरोप, युवक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: अवैध अफगानों के लिए निर्वासन सेंटर बना रहा पाकिस्तान, अनरजिस्टर्ड विदेशियों के खिलाफ होगी कार्रवाई