Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किये में आपत्तिजनक कार्टून को लेकर बवाल, पत्रिका के तीन कर्मचारी गिरफ्तार; जानिए क्या है पूरा विवाद

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:44 PM (IST)

    तुर्किये में लेमन पत्रिका में पैगंबरों के कार्टून प्रकाशित करने के मामले में तीन कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने इसकी जानकारी दी। न्याय मंत्री यिलमाज तुनक ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लेने के आदेश जारी किए गए थे। पत्रिका ने कार्टून को गलत समझने के लिए माफी मांगी है। सत्तारूढ़ ए.के. पार्टी ने इसे इस्लाम विरोधी घृणा अपराध बताया है।

    Hero Image
    पैगंबरों के कार्टून छापने पर तुर्किये में बवाल। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, इस्तांबुल। तुर्किये में लेमन पत्रिका में पैगंबरों के आपत्तिजनक कार्टून प्रकाशित करने के मामले में तीन कर्मियों को हिरासत में लिया गया। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिस अधिकारी कार्टूनिस्ट डोगन पहेलवन को हिरासत में लेते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येर्लिकाया ने लिखा, मैं उन लोगों को धिक्कारता हूं जो हमारे पैगंबर का व्यंग्यचित्र बनाकर मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। येर्लिकाया ने दो अन्य वीडियो पोस्ट किए, जिनमें दो अन्य व्यक्तियों को पुलिसकर्मी घसीटकर वैन में डाल रहे थे। न्याय मंत्री यिलमाज तुनक ने कहा कि छह लोगों को हिरासत में लेने के आदेश जारी किए गए हैं।

    प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का वीडियो आया सामने

    लेमन पत्रिका ने एक्स पर अपने बयान में उन पाठकों से माफी मांगी जो इससे आहत हुए थे और कहा कि कार्टून को गलत तरीके से समझा गया है। इससे पहले इंटरनेट मीडिया पर वीडियो में प्रदर्शनकारियों को इस्तांबुल में लेमन के कार्यालय की ओर मार्च करते हुए दिखाया गया था। इस बीच सत्तारूढ़ ए.के. पार्टी के प्रवक्ता ओमर सेलिक ने मंगलवार को कहा कि लेमन द्वारा प्रकाशित पैगंबरों का कार्टून ''इस्लाम विरोधी घृणा अपराध'' है।

    तुर्किये में पूर्व मेयर समेत विपक्ष के 120 पदाधिकारी हिरासत में

    तुर्किये के इजमीर शहर में मंगलवार को पूर्व मेयर और नगरपालिका अधिकारियों को कथित भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में लिया गया। सरकारी अनादोलु एजेंसी के अनुसार पुलिस ने विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) के 120 पदाधिकारियों को हिरासत लिया है, जिनमें इजमिर के पूर्व मेयर टुन्क सोयर और पार्टी के प्रांतीय नेता सेनोल असलानोग्लू भी शामिल हैं।

    इजमीर सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय ने नगरपालिका टेंडरों में कथित धांधली और धोखाधड़ी के संबंध में 157 अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में प्रदर्शनों का एक साल पूरा, शेख हसीना के बेटे का छलका दर्द; बोले- 'लोगों को हो रहा गलती का एहसास'

    यह भी पढ़ें: 'सबसे अधिक सब्सिडी मिली है फिर भी...', मस्क पर अब क्यों बिफरे ट्रंप? बिजनेस को लेकर दे डाली चेतावनी