Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबसे अधिक सब्सिडी मिली है फिर भी...', मस्क पर अब क्यों बिफरे ट्रंप? बिजनेस को लेकर दे डाली चेतावनी

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर तकरार बढ़ गई है। ट्रंप ने दावा किया कि मस्क का व्यवसाय सरकारी सब्सिडी पर निर्भर है और इसके बिना उन्हें दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है। मस्क ने ट्रंप के टैक्स बिल की आलोचना करते हुए कहा कि इसका समर्थन करने वाले सांसदों को शर्म आनी चाहिए।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 01 Jul 2025 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आमने-सामने। (फाइल फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन। एक समय बेहद करीब रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच तलवारें फिर खिंच गई हैं। ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का व्यवसाय सरकारी सब्सिडी के बिना नहीं चल पाएगा। अगर सब्सिडी नहीं मिली तो संभवत: मस्क को अपनी दुकान बंदकर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकारी दक्षता विभाग को मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी की समीक्षा करनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी मस्क के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के टैक्स बिल की फिर कड़ी आलोचना की और बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को पद से हटाने की धमकी दी।

    'इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए नहीं किया जा सकता मजबूर'

    ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर कहा, 'राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से काफी पहले से एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी जनादेश के खिलाफ हूं। यह मेरे चुनाव अभियान का अहम हिस्सा रहा। इलेक्ट्रिक कारें बहुत अच्छी हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।'

    उन्होंने कहा, 'एलन को इतिहास में किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में सबसे अधिक सब्सिडी मिली है। बिना सब्सिडी के एलन को संभवत: अपनी दुकान बंद करके अपने घर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। और रॉकेट, सेटेलाइट लांच या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा और हमारा देश एक बड़ी रकम बचा लेगा। सरकारी दक्षता विभाग को इस पर गौर करना चाहिए। बड़ी रकम बचाई जा सकती है।'

    बिग ब्यूटीफुल बिल की मस्क ने की थी आलोचना

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इससे पहले सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक्स पर ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की फिर तीखी आलोचना की और इस बात पर जोर दिया कि एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है, जो लोगों की परवाह करे। उन्होंने बिल का समर्थन करने वाले सांसदों से कहा कि उन्हें शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए।

    मई में दे दिया था इस्तीफा

    गत मई में भी 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना की थी और ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दोनों में जुबानी जंग छिड़ गई थी। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के साथ सभी अनुबंध खत्म करने की धमकी दी थी और कहा था कि मस्क ने मुझे निराश किया। उन्हें 'ट्रंप डेरेंजमेंट सिंड्रोम' हो गया है। जबकि मस्क ने कहा था कि मैं न होता तो ट्रंप चुनाव हार जाते।

    उन्होंने ट्रंप पर बेवफाई का आरोप लगाया था। पिछले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दोनों करीब आए थे और ट्रंप ने उन्हें सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया था। मस्क ने ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए 30 करोड़ डॉलर का योगदान दिया था।

    ट्रंप बिल के लिए समर्थन जुटा रहे रिपब्लिकन सांसद

    अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन में ट्रंप के महत्वाकांक्षी टैक्स छूट और खर्च कटौती से जुड़े 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर मंगलवार को भी बहस जारी रही। इससे पहले सोमवार को रातभर चले हंगामेदार संत्र में रिपब्लिकन सांसद जहां सदन में समर्थन जुटाने के प्रयास में दिखे तो वहीं विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य इस बिल को गिराने के प्रयास में जुटे दिखाई दिए।

    हालांकि अभी तक यह स्प्ष्ट नहीं है कि 100 सदस्यीय सदन में बिल पर वोटिंग की प्रक्रिया कब तक चलेगी। संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा से यह बिल पहले ही पारित हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: '...तो अगले दिन ही बना लूंगा नई पार्टी', बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ एलन मस्क; ट्रंप को दी खुली चेतावनी

    यह भी पढ़ें: 'नहीं करेंगे ओबामा जैसा समझौता', ईरान के साथ बातचीत पर बोले डोनाल्ड ट्रंप