Move to Jagran APP

दिवंगत राष्ट्रपति रईसी को देश के सबसे पवित्र इस शिया स्थल पर किया सपुर्द-ए-खाक, अंतिम यात्रा में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग

Ebrahim Raisi Death ईरान ने गुरुवार को दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को देश के सबसे पवित्र शिया स्थल पर दफनाया। रईसी को मशहद में इमाम रजा में एक कब्र में दफनाया गया। यह क्षेत्र लंबे समय से शिया तीर्थयात्राओं से जुड़ा रहा है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद रईसी पहले शीर्ष सरकारी अधिकारी हैं जिन्हें इस स्थल पर दफनाया गया है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Fri, 24 May 2024 12:01 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 12:01 AM (IST)
दिवंगत राष्ट्रपति रईसी को देश के सबसे पवित्र इस शिया स्थल पर किया सपुर्द-ए-खाक। फोटोः रायटर।

एपी, दुबई। Ebrahim Raisi Death: ईरान ने गुरुवार को दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को देश के सबसे पवित्र शिया स्थल पर दफनाया। एक घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विदेश मंत्री और छह अन्य लोगों के साथ उनकी मौत हो गई थी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

रईसी को कहां किया गया सपुर्द-ए-खाक

रईसी को मशहद में इमाम रजा में एक कब्र में दफनाया गया। यह क्षेत्र लंबे समय से शिया तीर्थयात्राओं से जुड़ा रहा है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद रईसी पहले शीर्ष सरकारी अधिकारी हैं, जिन्हें इस स्थल पर दफनाया गया है। उन्होंने एक बार इस स्थल और उससे जुड़े एक चैरिटी फाउंडेशन की देखरेख की थी।

ईरान में कब होगा अगले राष्ट्रपति का चुनाव?

रईसी की चर्चा ईरान के सर्वोच्च नेता खमेनेई के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में की जा रही थी। रईसी और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कोहरे वाले पहाड़ी इलाके में उनका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 28 जून निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ेंः 

Ebrahim Raisi Death: साजिश या हादसा! पायलट के एक मैसेज के तुरंत बाद गायब हो गया था हेलीकॉप्टर, इस शख्स ने बताया राज

Lok Sabha Election: अमेरिकी विशेषज्ञ ने बताया भारत में किसकी बनेगी सरकार, भाजपा को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.