गाजा में कुछ बड़ा करने जा रहा इजरायल! नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, हमास की बढ़ी टेंशन
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा युद्ध को लेकर बढ़ते विवाद के बीच वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में गाजा में सेना द्वारा और क्षेत्र नियंत्रित करने की योजनाओं पर चर्चा होगी। हाल ही में नेतन्याहू और सेना प्रमुख के बीच तनावपूर्ण वार्ता हुई थी जिसमें सैन्य प्रमुख ने गाजा अभियान के विस्तार का विरोध किया था।

रॉयटर्स, तेल अवीव। लगभग दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को लेकर देश-विदेश में बढ़ती आलोचनाओं के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वरिष्ठ मंत्रियों के साथ जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। इसमें सेना द्वारा गाजा में और अधिक क्षेत्र पर नियंत्रण करने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह नेतन्याहू ने सेना प्रमुख के साथ लगभग तीन घंटे तक बैठक की। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, यह बैठक बेहद 'तनावपूर्ण' रही क्योंकि सैन्य प्रमुख ने गाजा अभियान के विस्तार का जबरदस्त विरोध किया है।
सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाने का निर्णय
बहरहाल, प्रधानमंत्री ने अब इस बाबत सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। उधर, जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि ज्यादातर इजरायली चाहते हैं कि युद्ध का अंत एक ऐसे समझौते के जरिए हो जिससे बाकी बंधकों की रिहाई हो सके। नेतन्याहू सरकार ने फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास पर पूरी तरह से विजय पाने पर जोर दिया है।
इसी संगठन ने अक्टूबर, 2023 में इजरायल पर घातक हमले से युद्ध को भड़काया था। इजरायली सेनाओं के उन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के निर्णय से, जहां उनका पहले से नियंत्रण नहीं है, देश में चिंता पैदा हो गई है। एक बंधक की मां ईनाव जंगाउकर ने गुरुवार को लोगों से सड़कों पर उतरकर इस अभियान के विस्तार का विरोध करने का आग्रह किया।
उन्होंने नेतन्याहू पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, 'जो व्यापक समझौते की बात करता है, वह जाकर गाजा पट्टी पर कब्जा नहीं कर लेता और बंधकों तथा सैनिकों को खतरे में नहीं डालता।' गाजा में बंधकों का प्रतिनिधित्व करने वाले मंच ने सैन्य प्रमुख इयाल जमीर से युद्ध के विस्तार का विरोध करने का आग्रह किया है। उसने सरकार से एक ऐसे समझौते को स्वीकार करने का आह्वान किया है जिससे युद्ध समाप्त हो और शेष बंधकों को रिहा किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।