शिया मस्जिद पर हमले का बदला लेने का खामनेई ने किया एलान, देशवासियों से की एकजुट होने की अपील
हिजाब विरोधी आंदोलन के बीच शिया मस्जिद पर आतंकी हमले से ईरान सरकार दबाव में आ गई है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों से बदला लेने का एलान किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों को जरूर दंडित किया जाएगा।
दुबई, रायटर। हिजाब विरोधी आंदोलन के बीच शिया मस्जिद पर आतंकी हमले से ईरान सरकार दबाव में आ गई है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई ने गुरुवार को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों से बदला लेने का एलान किया। सरकारी टीवी पर दिए बयान में उन्होंने कहा कि हमलावरों को जरूर दंडित किया जाएगा। उन्होंने इसे देश के दुश्मनों की साजिश बताते हुए लोगों से एकजुट होने की अपील की।
आतंकी हमले में हुई थी 15 लोगों की मौत
मालूम हो कि शिराज शहर में शाह चिराग मस्जिद पर बुधवार को आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी। खामनेई ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि दुश्मनों का मुकाबला करें। खामनेई की देशवासियों से एकजुट होने की अपील केवल सरकार के प्रति वफादार लोगों से हैं, छह सप्ताह से आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों से नहीं।
अमीनी के समर्थकों ने लगाए थे खामनेई मुर्दाबाद के नारे
इस्लामी ड्रेस कोड का पालन न करने पर तेहरान में गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके 40वें पर जुटे समर्थकों ने खामनेई मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
रईसी ने प्रदर्शन को बताया दंगा
एपी एजेंसी के अनुसार, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने शिया मस्जिद पर हमले को छह सप्ताह से चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने प्रदर्शन को दंगा बताते हुए कहा कि इसी ने शिया मस्जिद पर हमले की इजाजत दी। हालांकि वह इसके लिए कोई साक्ष्य नहीं दे सके।
इरान को नहीं होने देंगे अस्थिर- विदेश मंत्री
ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने एक बंदूकधारी को पकड़ा है जो मस्जिद पर हमले में शामिल था। स्टेट मीडिया ने हमले का आरोप 'तकफीरी' आतंकियों पर लगाया है, ईरान में इन्हें इस्लामिक स्टेट की तरह कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम आतंकी समूह माना जाता है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराबदोलाहियन ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर ईरान को अस्थिर नहीं होने देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।