Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Hijab Protests: प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी से नाराज अमेरिका ने ईरानी अधिकारियों पर लगाए नए प्रतिबंध

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 09:24 AM (IST)

    महसा अमिनी की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन पर ईरान की कार्रवाई पर अमेरिका ने नाराजगी दिखाई है। अमेरिका ने ईरानी अधिकारियों पर कई सारे प्रतिबंध लगाए हैं। तेहरान की एविन जेल की देखरेख करने वाले अधिकारी भी इसमें शामिल है।

    Hero Image
    अमेरिका ने ईरानी अधिकारियों पर कई सारे प्रतिबंध लगाए।

    वाशिंगटन, एजेंसी। ईरान में हिजाब के खिलाफ अभी भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच ईरान द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने से नाराज अमेरिका ने तल्ख रुख अपना लिया है। अमेरिका ने बुधवार को ईरानी अधिकारियों पर कई सारे प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका ने ईरान के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। तेहरान की एविन जेल की देखरेख करने वाले अधिकारी भी इसमें शामिल है। बता दें कि इंटरनेट सेंसरशिप को लेकर भी ईरान के अधिकारियों को प्रतिबंधित सूची में डाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनपर लगाया गया प्रतिबंध

    अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एक अलग बयान में कहा कि उसने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कार्प्स (IRGC) के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें इसके खुफिया संगठन के कमांडर, साथ ही प्रांतीय और ईरानी जेल अधिकारियों और इंटरनेट सेंसरशिप से जुड़े लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।  

    महसा अमिनी की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन

    पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद ईरानी कार्रवाई ने हाल ही में तूल पकड़ा है। इसके चलते ही अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया। 22 वर्षीय महसा की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अमिनी ने हिजाब पहनने का विरोध किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अमिनी की मौत के 40 दिनों के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ईरान ने गोलीबारी कर दी थी।

    ईरान पर दबाव बढ़ाना चाहता है अमेरिका

    गोलीबारी के बाद वाशिंगटन द्वारा ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंध इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि अमेरिका तेहरान पर दबाव बढ़ाना चाहता है। अमेरिका ने एक बयान में कहा कि हम ईरान के लोगों का समर्थन करने के तरीके खोजना जारी रखेंगे क्योंकि वे अपने मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा में शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं। अमेरिका ने कहा कि इसके लिए हम ईरान में उन अधिकारियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाना जारी रखेंगे जो क्रूर दमन में लिप्त हैं।

    यह भी पढ़ें- Iran Hijab Protests: बगैर हिजाब ईरानी एथलीट ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, हो सकती है कार्रवाई

    Iran Hijab Row: महसा अमीनी की हिरासत में मौत के 40वें दिन ईरान में प्रदर्शन, लगे तानाशाह मुर्दाबाद के नारे