Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Hijab Row: महसा अमीनी की हिरासत में मौत के 40वें दिन ईरान में प्रदर्शन, लगे तानाशाह मुर्दाबाद के नारे

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 05:44 AM (IST)

    महसा अमीनी की हिरासत में मौत के 40वें दिन बुधवार को ईरान के उत्तर-पश्चिमी एक शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर लोगों ने प्रदर्शन किया। मामले को लेकर लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं। यहीं नहीं अब यह प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है।

    Hero Image
    महसा अमीनी की मौत पर ईरान में प्रदर्शन जारी

    दुबई, एपी: महसा अमीनी की हिरासत में मौत के 40वें दिन बुधवार को ईरान के उत्तर-पश्चिमी एक शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर लोगों ने प्रदर्शन किया। 22 वर्षीय अमीनी की मौत के बाद सरकार के खिलाफ लोगों में अक्रोश है। इस मामले को लेकर लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं। यहीं नहीं, अब यह प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: ईरान में शिया मस्जिद पर हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी, अब तक 15 लोगों की मौत

    प्रदर्शन के बीच गार्ड की गोली मारकर हत्या

    जारी प्रदर्शन के बीच मलेयर शहर में दंगाइयों ने एक रिवोल्यूशनरी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। मौत के 40वें दिन अमीनी के गृह नगर साकेज में उसकी कब्र पर भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शनकारी तानाशाह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। उत्तर पश्चिम क्षेत्र में स्कूल और विश्वविद्यालय बंद करने घोषणा की गई है। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तेहरान में भी दुकानें बंद रहीं।

    जगह-जगह पर दंगा नियंत्रण पुलिस तैनात

    प्रदर्शनों को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी संख्या में दंगा नियंत्रण पुलिस की तैनाती की गई थी। बता दें, ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के मामले में अमीनी को हिरासत में लिया गया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों, श्रमिक संघों और कैदियों में गहरा आक्रोश है। महिला अधिकारों की मांग को लेकर हो रहा यह प्रदर्शन अब देशव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है।

    आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत

    ईरान में बुधवार को एक शिया मस्जिद में आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए हैं और 40 लोग घायल हुए हैं। यह हमला दक्षिणी ईरान के शिराज इलाके में स्थित शाह चेराघ मस्जिद में हुई है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

    यह भी पढ़े: Russia Ukraine War: बढ़ते तनाव को देख अमेरिका के तेवर सख्त, कहा- रूस को हथियारों की सप्लाई बंद करे ईरान