Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी को नहीं छोड़ेंगे', बसों में सीरियल धमाकों के बाद भड़के इजरायल ने दिया सेना को आदेश

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 11:17 AM (IST)

    गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम चल रहा। इस बीच इजरायल में बस धमाकों से हड़कंप मच गया है। तीन बसों में बम धमाके हुए हैं। दो बसों में विस्फोटक उपकरण मिले हैं। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इजरायल की घरेलू खुफिया एजेंसी शिन बेट धमाकों की जांच में जुटी है। सेना को छापेमारी का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। ( फाइल फोटो )

    आईएएनएस, यरूशलम। तीन बसों में सीरियल धमाकों से पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविरों में छापे मारने का आदेश दिया है। इजरायल को शक है कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों ने इजरायल में नागरिक आबादी के खिलाफ गुश दान क्षेत्र में हमलों की कोशिश की। मैंने आईडीएफ को तुलकरम, यहूदिया और सामरिया के सभी शरणार्थी शिविरों में अभियान तेज करने का निर्देश दिया है।

    धमाकों में कोई घायल नहीं

    उधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को तेल अवीव के करीब बसों में बम धमाकों के बाद वेस्ट बैंक में गहन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया। बसों में धमाकों को पीएम कार्यालय ने एक संदिग्ध आतंकवादी हमला कहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक धमाकों में किसी के घायल होने की अभी तक खबर नहीं है।

    कस्साम ब्रिगेड ने जारी किया बयान

    अभी तक किसी भी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि कस्साम ब्रिगेड ने हमले की तारीफ करते एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि शहीदों का बदला तब तक नहीं भुलाया जाएगा, जब तक कि कब्जा करने वाला हमारी जमीन पर मौजूद है।

    हम आतंकियों का पीछा करेंगे: काट्ज

    इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि धमाकों के जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम आतंकवादियों का लगातार पीछा करेंगे और आतंकी ढांचे को तबाह करेंगे।

    जांच में जुटी शिन बेट

    हमारे छापे तुलकरम और वेस्ट बैंक के सभी शरणार्थी शिविरों पर केंद्रित होंगे। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने खबर दी है कि शिन बेट इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक उपकरण लगाने वाले लोग तुलकरम से आए थे या नहीं, क्योंकि एक उपकरण पर लगे स्टिकर से पता चलता है कि यह हमला इजरायल के छापों का बदला है।

    पूरे देश में सार्वजनिक परिवहन ठप

    इजरायल की पुलिस के मुताबिक कुछ ही मिनटों में तीन बसों में तेज धमाके हुए। वहीं दो अन्य बसों में विस्फोटक उपकरण मिले। गनीमत रही कि ये बसें खाली थीं। इसके बाद जांच के उद्देश्य से पूरे इजरायल में बसों, ट्रेनों और तेल अवीव की लाइट रेल समेत सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: एक साथ कई धमाकों से दहला इजरायल, तीन बसों में हुए विस्फोट; पीएम नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के एक्शन से ढीला पड़ा कनाडा, 7 आपराधिक संगठनों को आतंकवादी सूची में डाला

    comedy show banner
    comedy show banner