वेस्ट बैंक में इजरायलियों की बस पर हमला, तीन की मौत; पीएम नेतन्याहू ने कहा- हिसाब बराबर किया जाएगा
इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में लोगों को ले जा रही बस पर हमला किया गया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी में सात लोगों के घायल होने की सूचना है। इजरायली सेना हमलावरों की तलाश में लगी है। हमास ने इस हमले पर खुशी जाहिर की है हालंकि जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

एपी, यरुशलम। इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली लोगों को ले जा रही बस पर फायरिंग में तीन लोग मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं। यह हमला फलस्तीनियों के गांव अल-फंदक के नजदीक हुआ है। गाजा में बीते 15 महीनों से चल रहे युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में इजरायलियों और फलस्तीनियों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ी हैं। इस दौरान 838 फलस्तीनी मारे गए हैं।
ताजा हमले में दो बुजुर्ग महिलाओं और एक 40 वर्षीय पुरुष के मारे जाने की जानकारी मिली है। इजरायली सेना हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम हमलावरों को ढूंढ़ निकालेंगे। इस हमले से जो भी जुड़ा होगा उससे हिसाब बराबर किया जाएगा। कोई बच नहीं पाएगा। हमास ने हमले पर खुशी जाहिर की है लेकिन जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।
इजरायल का वेस्ट बैंक पर कब्जा
इजरायल ने 1967 की लड़ाई में वेस्ट बैंक पर कब्जा किया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उसके कब्जे को मान्यता नहीं दी। वेस्ट बैंक में 30 लाख फलस्तीनी रहते हैं जबकि इजरायल ने वहां पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पांच लाख इजरायली नागरिकों को बसाया है
इजरायली बलों ने दो फलस्तीनी मारे
सोमवार को इजरायलियों की बस पर हुए हमले से कुछ घंटे पहले इजरायली सुरक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में दो फलस्तीनियों को मार डाला। मारे गए लोगों में एक 17 वर्षीय युवक और दूसरा 37 वर्ष का पुरुष है। युवक को नैबलस में मारा गया जबकि पुरुष को जेनिन में गोली मारी गई। इजरायली सेना ने दोनों को उग्रवादी बताया है।
इजरायल ने तेज किए हमले
बता दें कि गाजा में पिछले तीन दिनों में इजरायली हमलों में तेजी आई है। फलस्तीनी नागरिक अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। ये स्थानीय लोगों के लिए मुश्किल भरा वक्त है। एक बयान में कहा गया कि इजरायल की सेना गाजा में हुए इस भयावह अपराधों के लिए जिम्मेदार है।
गौरतलब कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे। इसके बाद से ही इजरायल ने हमास के सफाए के लिए सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।