इजरायली सेना ने हमास को किया बेदम, गाजा में आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी; अस्पताल का निदेशक गिरफ्तार
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इजरायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुस्साम अबू सफिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि इजरायली सेना ने अस्पताल के निदेशक के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसने शुक्रवार को अस्पताल में दाखिल होने या आग लगाने से इनकार किया है। इजरायली सेना ने कहा कि वह इलाके में हमास ठिकानों के खिलाफ अभियान चला रही है।

एपी, यरुशलम। इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में एक अस्पताल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। यह अस्पताल उत्तरी गाजा में संचालित आखिरी अस्पतालों में से एक है। इजरायली सैनिकों ने एक दिन पहले ही इस अस्पताल पर हमला किया था। स्टाफ और मरीजों को निकालने के बाद इसमें आग लगा दी थी। इस बीच, इजरायल ने बीती रात के दौरान कई स्थानों पर हवाई हमला किया, जिसमें बच्चों समेत नौ लोग मारे गए।
इजरायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक को पकड़ा
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इजरायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुस्साम अबू सफिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि इजरायली सेना ने अस्पताल के निदेशक के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसने शुक्रवार को अस्पताल में दाखिल होने या आग लगाने से इनकार किया है।
हमास ठिकानों के खिलाफ अभियान चला रही इजरायली सेना
इजरायली सेना ने कहा कि वह इलाके में हमास ठिकानों के खिलाफ अभियान चला रही है। इससे पहले गाजा के मंत्रालय ने अस्पताल पर हमला करने ओर आग लगाने का दावा किया था। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन महीने में इजरायली सैनिकों ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाकर कमाल अदवान अस्पताल पर कई बार हमला किया है।
इजरायल ने हूती विद्रोहियों के अटैक को किया नाकाम
यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायल ने नाकाम कर दिया। इसके लिए इजरायल ने पहली बार अमेरिकी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। मिसाइल ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई थी। अमेरिका द्वारा विकसित THAAD प्रणाली को छोटी, मध्यम और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
THAAD सिस्टम को पहली बार इस्तेमाल
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा इजरायल में तैनात THAAD सिस्टम को पहली बार मिसाइल रोकने के लिए इस्तेमाल किया गया था। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में थाड सिस्टम को इंटरसेप्टर लॉन्च करते हुए दिखाया गया, साथ ही एक अमेरिकी सैनिक की आवाज भी सुनाई दी।
हूती के इरादे किए नाकाम
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने हूती अटैक को नाकाम करने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके लिए अमेरिकी डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, सुरक्षा स्रोतों ने वाल्ला समाचार साइट को बताया कि THAAD ने मिसाइल को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने हूती विद्रोहियों के अटैक को किया नाकाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।