Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने हूती विद्रोहियों के अटैक को किया नाकाम, पहली बार अमेरिका के THAAD सिस्टम का किया इस्तेमाल

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 04:18 PM (IST)

    Israel attack Houthi rebels इजरायल ने पहली बार अमेरिकी THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में थाड सिस्टम को इंटरसेप्टर लॉन्च करते हुए दिखाया गया। मिसाइल ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई थी। हूती विद्रोही पिछले कई महीनों से इजरायल पर हमला बोल रहे हैं जिससे कई बार उसे नुकसान भी हुआ।

    Hero Image
    Israel attack Houthi rebels यमन के हमले को इजरायल ने किया नाकाम। (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel attack Houthi rebels यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायल ने नाकाम कर दिया। इसके लिए इजरायल ने पहली बार अमेरिकी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। मिसाइल ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    THAAD सिस्टम को पहली बार इस्तेमाल

    टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा इजरायल में तैनात THAAD सिस्टम को पहली बार मिसाइल रोकने के लिए इस्तेमाल किया गया था। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में थाड सिस्टम को इंटरसेप्टर लॉन्च करते हुए दिखाया गया, साथ ही एक अमेरिकी सैनिक की आवाज भी सुनाई दी।

    हूती के इरादे किए नाकाम

    इजरायली रक्षा बल (IDF) ने हूती अटैक को नाकाम करने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके लिए अमेरिकी डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, सुरक्षा स्रोतों ने वाल्ला समाचार साइट को बताया कि THAAD ने मिसाइल को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।

    क्यो खास है THAAD?

    • अमेरिका द्वारा विकसित THAAD प्रणाली को छोटी, मध्यम और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
    • पारंपरिक प्रणालियों के विपरीत, THAAD खतरों को बेअसर करने के लिए विस्फोटक वारहेड के बजाय प्रभाव के माध्यम से आने वाली मिसाइलों को नष्ट करता है।
    • THAAD की बैटरी में छह ट्रक-माउंटेड लॉन्चर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में आठ इंटरसेप्टर रखने की क्षमता है।
    • साथ ही इसमें एक रडार और एक फायर कंट्रोल सिस्टम भी है। सिस्टम का रडार 870 से 3000 किलोमीटर की दूरी से खतरों का पता लगा सकता है।

    आठ दिनों में पांच बार हूती ने किया हमला

    हूती विद्रोहियों ने केवल आठ दिनों में इजराइल पर पांचवां हमला किया है। ईरान समर्थित समूह ने बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया। जवाब में इजरायली युद्धक विमानों ने यमन में हूती ठिकानों पर हमले किए, जिसमें एक पावर प्लांट और सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचा शामिल है।

    आईडीएफ के अनुसार, पिछले एक साल में हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर 200 से अधिक मिसाइलें और 170 ड्रोन दागे हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश हमलों को रोक दिया गया या वे अपने लक्ष्य से दूर रह गए। हूतियों ने लाल सागर में कई शिपिंग को भी बाधित किया है, 100 से अधिक व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया है और वाहकों को अपना मार्ग बदलने के लिए मजबूर किया है।