Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने रफा सीमा पर नियंत्रण छोड़ने से किया इनकार, हमास के साथ मिस्र की भी बढ़ी टेंशन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 05:45 AM (IST)

    इजरायल ने कहा है कि वह हमास के साथ युद्धविराम के पहले चरण के दौरान मिस्त्र और गाजा पट्टी के बीच रफा सीमा पर नियंत्रण बनाए रखेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बुधवार को उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि फलस्तीनी प्राधिकरण इस क्रासिंग को नियंत्रित करेगा। हमास द्वारा बंधक बनाए गए 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा।

    Hero Image
    मिस्त्र और गाजा पट्टी के बीच रफा सीमा पर नियंत्रण रखेगा इजरायल

    एपी, यरुशलम। इजरायल ने कहा है कि वह हमास के साथ युद्धविराम के पहले चरण के दौरान मिस्त्र और गाजा पट्टी के बीच रफा सीमा पर नियंत्रण बनाए रखेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बुधवार को उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि फलस्तीनी प्राधिकरण इस क्रासिंग को नियंत्रित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम कार्यालय ने कहा कि स्थानीय फलस्तीनी जो हमास से संबद्ध नहीं हैं और जिनकी इजरायली सेना की ओर से जांच हुई थी, वे ही क्रासिंग पर पासपोर्ट पर स्टांप लगाएंगे। अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत यह स्टांप एकमात्र तरीका है, जिससे गाजावासी अन्य देशों में प्रवेश करने के लिए गाजा पट्टी छोड़ सकते हैं।

    हमास द्वारा बंधक बनाए गए 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा

    माना जा रहा है कि संघर्ष विराम युद्धग्रस्त गाजा में छह सप्ताह के लिए शांति लाएगा और इजरायल द्वारा कैद किए गए सैकड़ों फलस्तीनियों के बदले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक क्रासिंग की निगरानी करेंगे, जो इजरायली सैनिकों से घिरा होगा।

    इजरायल भी सभी लोगों और सामानों की आवाजाही को मंजूरी देगा। इजरायल ने पिछले साल मई में रफा क्रासिंग के गाजा हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिससे इसे बंद करना पड़ा। मिस्त्र ने मांग की है कि फलस्तीनी गाजा पक्ष को नियंत्रित करें।

    राहत सामग्री ले जा रही 900 ट्रक ने गाजा में किया प्रवेश

    इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के तीसरे दिन गाजा में राहत सामग्री लेकर 900 ट्रक प्रवेश किया। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा है कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई लूट की घटना सामने नहीं आई। इसे लगाकर तीन दिनों में अब तक 2400 ट्रक राहत सामग्री के साथ यहां प्रवेश कर चुका है। यह कोई संगठित अपराध नहीं था। कुछ बच्चे खाने के बास्केट लेने के लिए ट्रक पर चढ़ गए थे।

    वेस्ट बैंक पर इजरायली हमले में नौ फलस्तीनी मारे गए

    इजरायली सेना ने मंगलवार को वेस्ट बैंक पर हमला बोला। इसमें नौ फलस्तीनी मारे गए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे बड़े पैमाने पर और महत्वपूर्ण सैन्य अभियान बताया। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फलस्तीनी गांवों पर हमला करने वाले अल्ट्रानेशनलिस्ट इजरायली निवासियों पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा के एक दिन बाद शुरू की गई कार्रवाई को नेतन्याहू ने ईरानी समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ नए हमला बताया। कहा कि ईरान ने जहां हथियार फैलाए हैं उनके खिलाफ व्यवस्थित और दृढ़ता से काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- तेल अवीव में आतंकी हमला, चाकू से किए गए हमले में चार घायल; हमलावर ढेर