Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel: तेल अवीव में आतंकी हमला, चाकू से किए गए हमले में चार घायल; हमलावर ढेर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 22 Jan 2025 06:30 AM (IST)

    इजरायल के तेल अवीव में चाकू से किए गए हमले में चार लोग घायल हो गए और हमलावर मारा गया। इसकी जानकारी इजरायली आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने मंगलवार को दी। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चाकू से लैस एक आतंकवादी ने नाहलत बिन्यामीन स्ट्रीट पर तीन नागरिकों और ग्रुजेनबर्ग स्ट्रीट पर एक नागरिक को चाकू मार दिया।

    Hero Image
    तेल अवीव में आतंकी हमला, चाकू से किए गए हमले में चार घायल (फोटो- एएफपी)

    एएफफी, तेल अवीव। इजरायल के तेल अवीव में चाकू से किए गए हमले में चार लोग घायल हो गए और हमलावर मारा गया। इसकी जानकारी इजरायली आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने मंगलवार को दी।

    पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चाकू से लैस एक आतंकवादी ने नाहलत बिन्यामीन स्ट्रीट पर तीन नागरिकों और ग्रुजेनबर्ग स्ट्रीट पर एक नागरिक को चाकू मार दिया।

    एक की हालात गंभीर

    तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल ने कहा कि उनको चाकू से किए गए हमले के तीन पीड़ित मिले थे, जिनमें से एक गंभीर हालत में था और गर्दन पर चाकू का घाव था जिसे सर्जरी के लिए ले जाया गया। तेल अवीव की नाहलत बिन्यामीन सड़क और आसपास का इलाका अपने रेस्तरां और नाइटलाइफ के लिए लोकप्रिय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावर को ढेर कर दिया गया। वहीं, इस कृत्य को हमास ने वीरतापूर्ण करार दिया, हालांकि हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जिससे पता चलता है कि इजरायल के प्रति प्रतिरोध बढ़ रहा है।

    चार दिनों में तेल अवीव में यह दूसरा चाकू हमला था, शनिवार को एक अन्य हमलावर ने एक सशस्त्र नागरिक द्वारा गोली मारे जाने से पहले एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।