Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने अपने एक शहर का नाम बदलकर 'ट्रंप वन' रखा; गाजा में युद्धविराम के दूसरे चरण पर काहिरा में हुई बातचीत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 24 Jan 2025 02:07 AM (IST)

    संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बीच घनिष्ठ संबंधों का जश्न मनाने के लिए यहूदिया के एक इजरायली शहर माले अदुमीम के मेयर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में नगरपालिका के एक महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र का नाम बदलकर टंप वन (टी1) रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम ट्रंप पर भरोसा करते हैं और विश्वास है।

    Hero Image
    इजरायल ने अपने एक शहर का नाम बदलकर 'ट्रंप वन' रखा (फोटो- सोशल मीडिया)

     एएनआइ, तेल अवीव। यहूदिया के एक इजरायली शहर माले अदुमीम के मेयर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में नगरपालिका के एक महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र का नाम बदलकर 'टंप वन' (टी1) रखने की घोषणा की।

    ट्रंप का दूसरा कार्यकाल यहूदी समुदाय के लिए महत्वपूर्ण

    मेयर गुय यिफ्राच ने कहा कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल खासतौर से यहूदिया और समारिआ में यहूदी समुदाय को शक्तिशाली बनाने का अनोखा अवसर है। हम ट्रंप पर भरोसा करते हैं और विश्वास है कि आने वाले महीनों में वह क्षेत्र में निर्माण प्रोत्साहित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4000 एकड़ के इस क्षेत्र को पहले ई1 या मेवासेरेट अदुमीम के नाम से जाना जाता था। इजरायली प्रशासनिक और सुरक्षा क्षेत्राधिकार वाले इस क्षेत्र में आवास की कमी दूर करने के लिए 3000 से अधिक घरों का निर्माण कराया जाना था, लेकिन बाइडन प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय विरोध के कारण निर्माण नहीं हो पाया है।

    ट्रंप के नाम पर एक गोलान कम्युनिटी भी

    ट्रंप के नाम पर एक गोलान कम्युनिटी भी है। 2019 में ट्रंप द्वारा गोलाना हाइट्स पर इजरायल के अधिकार को मान्यता दिए जाने के बाद इजरायल ने उनके सम्मान में कम्युनिटी का नाम रमत ट्रंप रखा था।

    युद्धविराम के दूसरे चरण पर काहिरा में हुई बातचीत

    हाल ही में गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए हुए युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के कार्यान्वयन पर बातचीत जारी रखने के लिए इजरायली सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल काहिरा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी शामिल हैं।

    चर्चा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के कार्यान्वयन पर केंद्रित थी, जिसमें घायल फलस्तीनियों को जाने की अनुमति देने के लिए रफा सीमा पार के फलस्तीनी हिस्से को फिर से खोलना शामिल था।

    चर्चा में गाजा-मिस्त्र सीमा पर स्थित फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में इजरायली सेना की मौजूदगी को लेकर भी बातचीत हुई। मिस्त्र जहां इससे इजरायली सेना की पूरी तरह से वापसी चाहता है वहीं इजरायल आंशिक वापसी की बात कर रहा है।

    इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में दो आतंकियों को मार गिराया

    सूत्रों के अनुसार, मिस्त्र और इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने सौदे की शर्तों के अनुसार इजरायली जेलों में हमास द्वारा रखे गए इजरायली बंधकों और फलस्तीनी कैदियों की आगे अदला-बदली पर चर्चा की। इस बीच, इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में दो आतंकियों को मार गिराया है। छह जनवरी को बस पर हुए हमले में दोनों शामिल थे। सेना ने कहा कि मोहम्मद नज्जल और कतिबा अल-शलाबी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के सदस्य थे।

    रफा के पश्चिम में दो फलस्तीनियों को मार गिराया

    इजरायली सेना ने कहा कि दोनों लोगों ने वेस्ट बैंक के एक गांव में पहले इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की थी। वहीं, गाजा सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों ने कहा कि एक इजरायली टैंक ने गुरुवार को रफा के पश्चिम में दो फलस्तीनियों को मार गिराया।

    यह भी पढ़ें- एलन मस्क पर लगा नाजी सैल्यूट करने का आरोप, अब नेतन्याहू ने उन्हीं के X पर बड़ी बात लिख दी