एलन मस्क पर लगा नाजी सैल्यूट करने का आरोप, अब नेतन्याहू ने उन्हीं के X पर बड़ी बात लिख दी
सैल्यूट विवाद में घिरे दुनिया के सबसे दिग्गज अरबपति एलन मस्क को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का साथ मिल गया है। नेतन्याहू ने मस्क को इजरायल का सच्चा दोस्त बताया है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने हमास के हमले के बाद इजरायल का समर्थन किया था। नेतन्याहू की पोस्ट को एलन मस्क ने री-पोस्ट किया और थैंक्यू लिखा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला के मालिक एलन मस्क पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान नाजी सैल्यूट करने का आरोप लगा। इस पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। मगर अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एलन मस्क का समर्थन किया और इस मामले में उनका बचाव किया।
नेतन्याहू ने एलन मस्क को इजरायल का अच्छा दोस्त बताया है। नेतन्याहू के पोस्ट पर एलन मस्क ने थैंक्यू लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मस्क ने किया इजरायल का समर्थन: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा कि एलन मस्क को गलत तरीके से बदनाम किया जा रहा है। मस्क इजरायल के बहुत अच्छे दोस्त हैं। 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद मस्क ने इजरायल का दौरा किया था।
सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने होलोकॉस्ट के बाद यहूदियों के खिलाफ सबसे भयानक अत्याचार किया था। तब से उन्होंने बार-बार और जोरदार तरीके से इजरायल के नरसंहार करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ खुद का बचाव करने के अधिकार का समर्थन किया है। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।
पहले भी घिर चुके एलन मस्क
सात अक्टूबर की घटना के बाद एलन मस्क ने इजरायल का दौरा किया था। मगर इस यात्रा के बाद एक नया विवाद एलन मस्क से जुड़ गया था। दरअसल, एलन मस्क ने यूहूदियों पर श्वेत लोगों के प्रति घृणा का आरोप लगाने वाले एक पोस्ट का समर्थन किया था।
उन्होंने पोस्ट पर वास्तविक सच्चाई लिखा था। हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांग ली थी। मगर उन पर यहूदी विरोधी होने का आरोप भी लगा। 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा। बाद में उन्होंने इसका नाम एक्स रखा। एक्स पर यहूदी विरोधी भावना और नस्लवाद फैलाने के आरोप लगे हैं।
गाजा में युद्ध विराम लागू
एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया है। उनको सरकारी खर्च और नौकरी में कटौती का काम सौंपा गया। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के दो हजार से अधिक आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इसमें 1200 से अधिक इजरायलियों की जान गई थी। वहीं 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर आतंकी गाजा ले गए थे।
पिछले एक साल से अधिक समय तक हमास और इजरायल के बीच युद्ध चला। मगर अब अमेरिका की कोशिशों की वजह से युद्ध विराम लागू हो चुका है। समझौते के तहत हमास ने तीन बंधकों को छोड़ा है। वहीं इजरायल ने 90 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।