Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ईरान ने इजरायल के साथ सीजफायर करने से किया इनकार, तेल अवीव पर फिर दागी मिसाइलें; 10 पॉइंट्स में पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:19 AM (IST)

    Iran-Israel Conflict Update इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा है कि ईरान ने इजरायल की तरफ मिसाइलें दागी हैं जिन्हें मार गिराने की कोशिश की जा रही है। हमलों में ईरान में 230 लोगों की मौत हुई है। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था। ईरान ने संघर्ष विराम से इनकार कर दिया है।

    Hero Image
    ईरान और इजरायल के युद्ध पर ताजा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि ईरान ने एक बार फिर इजरायल की तरफ मिसाइलें दागी हैं। IDF उन मिसाइलों को चिह्नित करके मार गिराने की कोशिश कर रहा है। मिसाइल हमले से लोगों को आगाह करने के लिए जेरूसलम और तेल अवीव में लगातार हवाई सायरन बज रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जेरूसलम में सायरन की आवाजों के बीच तेज धमाका भी सुनने को मिला है। आसमान में मिसाइलों की आतिशबाजी के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इजरायल की आपातकालीन सर्विस एजेंसी मैगन डेविड एडोम के अनुसार, उनकी टीम प्रभावित क्षेत्रों की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें- Iran-Israel Conflict: साइज, जनसंख्या और सेना में ईरान से काफी पीछे है इजरायल, फिर भी युद्ध हुआ तो कैसे पड़ेगा भारी? ये है वजह

    ईरान-इजरायल तनाव पर ताजा अपडेट

    1. ईरान-इजरायल में 240 लोगों की मौत

    ईरान और इजरायल के बीच स्टाइक का सिलसिला पिछले चार दिन से चल रहा है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले से ईरान में 230 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 90 प्रतिशत आम नागरिक हैं। वहीं, ईरान की जवाबी कार्रवाई में बच्चों समेत इजरायल के 10 लोग मारे गए हैं।

    ईरान पर इजरायल के हमले के बाद का मंजर। फोटो - पीटीआई

    2. ईरान के सुप्रीम लीडर को मारना चाहता था इजरायल

    इजरायल ने अपनी एअर स्ट्राइक में ईरान के परमाणु ठिकानों, टॉप कमांडर्स और बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बनाया था। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल का अगला टारगेट ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई थे, लेकिन अमेरिका की चेतावनी के बाद इजरायल ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।

    3. सीजफायर पर बात करने से किया इनकार

    ईरान ने संघर्ष विराम की वार्ता को सिरे से खारिज कर दिया है। इस मामले में मध्यस्थता करने वाले कतर और ओमान को तेहरान ने साफ कर दिया है कि इजरायली हमले का अच्छी तरह से जवाब देने के बाद ही सीजफायर पर विचार किया जाएगा।

    4. तेहरान में तबाही का मंजर

    इजरायली सेना ने एक रात में तेहरान के 80 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया। रविवार को भी इजरायल ने तेहरान के दो तेल के कुओं पर हमला कर दिया। इसके अलावा इजरायल ने तेहरान पुलिस और रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को भी निशाना बनाया है।

    इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर किया हमला। फोटो- पीटीआई

    5. ईरान के समर्थन में उतरे हूती विद्रोही

    ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया है कि ईरानी सेना ने इजरायल के लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने वाली जगहों को तबाह कर दिया है। यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर हमला किया है। वहीं, इजरायल ने हूती विद्रोहियों के सात ड्रोन्स को मार गिराया है।

    6. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के खुफिया प्रमुख की हत्या

    ईरान के अधिकारी तस्नीम के अनुसार, इजरायल के हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के खुफिया प्रमुख मोहम्मज काजमी और डिप्टी प्रमुख की भी मौत हो गई।

    7. इजरायल ने 13 जून को किया था हमला

    इजरायल ने 13 जून को ईरान पर अचानक एअर स्ट्राइक कर दी थी। इस दौरान इजरायल ने ईरान के परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद से ही मध्य-पूर्व में युद्ध के हालात बने हैं।

    ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर बरसाईं मिसाइलें। फोटो- पीटीआई

    8. भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

    इजरायल और ईरान के तनाव पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को बयान जारी किया था। इस दौरान विदेश सचिव रणधीर जायसवाल ने बताया कि "तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास परिस्थितियों को बारीकी से देख रहा है। ईरान में मौजूद भारतीय छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।" बता दें कि जम्मू कश्मीर के 1,500 से ज्यादा छात्र ईरान में पढ़ने गए हैं।

    9. जी-7 सम्मेलन में उठेगा मुद्दा

    कनाडा में जल्द ही जी-7 सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें ईरान और इजरायल तनाव पर भी चर्चा हो सकती है। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का कहना है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य ईरान को परमाणु बनाने से रोकना होगा। इजरायल को अपनी सुरक्षा के लिए लड़ने का पूरा अधिकार है।

    10. ट्रंप ने दिया डील का सुझाव

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल को डील साइन करने का सुझाव दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है अब डील करने का समय आ गया है। देखते हैं आगे क्या होता है?"

    यह भी पढ़ें- इजरायल और ईरान स्थित भारतीय दूतावासों ने जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहने और दूतावास के संपर्क में रहने की दी सलाह