Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Iran Conflict: स्टूडियो में चल रहा था लाइव न्यूज बुलेटिन, तभी इजरायल ने दागी मिसाइल; खौफनाक मंजर ने सबको डराया

    इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का आज चौथा दिन है। चार दिन से लगातार इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच इजरायल ने एक बार फिर से ईरान पर मिसाइलों से हमला बोला है। जानकारी के अनुसार एक इजराइली मिसाइल ने ईरान के सरकारी समाचार प्रसारण स्टेशन को निशाना बनाया है

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:50 PM (IST)
    Hero Image
    ईरान के सरकारी टीवी स्टूडियो पर इजरायल का हमला। (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का आज चौथा दिन है। चार दिन से लगातार इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। दोनों देशों को इस युद्ध के दौरान भारी नुकसान भी हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच इजरायल ने एक बार फिर से ईरान पर मिसाइलों से हमला बोला है। जानकारी के अनुसार, एक इजराइली मिसाइल ने ईरान के सरकारी समाचार प्रसारण स्टेशन (टीवी स्टूडियो) को निशाना बनाया है। इजरायली हमले के बाद सरकारी टेलीविजन ने अचानक लाइव प्रसारण रोक दिया गया है।

    ईरान में हो रही इजरायली मिसाइलों की बारिश

    रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के अधिकांश हिस्सों में इजरायली मिसाइलों की बारिश हो रही है। इधर, इजरायल ने खाड़ी देश पर पूरी हवाई श्रेष्ठता का दावा किया है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार मिसाइलों से हमले कर रहे हैं।

    इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरें

    इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक एंकर लाइव बुलेटिन के दौरान न्यूज पढ़ रही है। इसी दौरान स्टूडियो परिसर के पास एक मिसाइल आ गिरता है। इस घटना के दौरान बुलेटिन के बीच में एंकर डर गई और उसको उठकर जाना पड़ा। हालांकि, इस दौरान एंकर भागने में कामयाब हो जाती हैं।

    इजरायल ने पहले ही दी है चेतावनी

    इजरायल ने पहले ही कहा कि वह अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सही रास्ते पर है। इजरायल ने पहले ही तेहरान के लोगों से कहा है कि वह अपने घरों को खाली कर दें। बता दें कि दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है और दोनों देशों के नागरिक शरण लेने के लिए भाग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Israel Iran Conflict: 'सुप्रीम लीडर खामेनेई के अंत के बाद ही रूकेगा संघर्ष', नेतन्याहू ने नए बयान से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

    यह भी पढ़ें: 'हम इसे खत्म करके ही रुकेंगे', तेल अवीवी से लेकर तेरहान तक, इजरायल ने ईरान को ईरान के नागरिकों को दी अंतिम चेतावनी