Israel Iran Conflict: स्टूडियो में चल रहा था लाइव न्यूज बुलेटिन, तभी इजरायल ने दागी मिसाइल; खौफनाक मंजर ने सबको डराया
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का आज चौथा दिन है। चार दिन से लगातार इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच इजरायल ने एक बार फिर से ईरान पर मिसाइलों से हमला बोला है। जानकारी के अनुसार एक इजराइली मिसाइल ने ईरान के सरकारी समाचार प्रसारण स्टेशन को निशाना बनाया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का आज चौथा दिन है। चार दिन से लगातार इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। दोनों देशों को इस युद्ध के दौरान भारी नुकसान भी हुआ है।
इस बीच इजरायल ने एक बार फिर से ईरान पर मिसाइलों से हमला बोला है। जानकारी के अनुसार, एक इजराइली मिसाइल ने ईरान के सरकारी समाचार प्रसारण स्टेशन (टीवी स्टूडियो) को निशाना बनाया है। इजरायली हमले के बाद सरकारी टेलीविजन ने अचानक लाइव प्रसारण रोक दिया गया है।
ईरान में हो रही इजरायली मिसाइलों की बारिश
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के अधिकांश हिस्सों में इजरायली मिसाइलों की बारिश हो रही है। इधर, इजरायल ने खाड़ी देश पर पूरी हवाई श्रेष्ठता का दावा किया है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार मिसाइलों से हमले कर रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरें
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक एंकर लाइव बुलेटिन के दौरान न्यूज पढ़ रही है। इसी दौरान स्टूडियो परिसर के पास एक मिसाइल आ गिरता है। इस घटना के दौरान बुलेटिन के बीच में एंकर डर गई और उसको उठकर जाना पड़ा। हालांकि, इस दौरान एंकर भागने में कामयाब हो जाती हैं।
इजरायल ने पहले ही दी है चेतावनी
इजरायल ने पहले ही कहा कि वह अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सही रास्ते पर है। इजरायल ने पहले ही तेहरान के लोगों से कहा है कि वह अपने घरों को खाली कर दें। बता दें कि दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है और दोनों देशों के नागरिक शरण लेने के लिए भाग रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।