Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम इसे खत्म करके ही रुकेंगे', तेल अवीव से लेकर तेरहान तक, इजरायल ने ईरान के नागरिकों को दी अंतिम चेतावनी

    Israel Iran Conflict इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी है कि जल्द ही तेहरान के निवासी इस हमले की सजा भुगतेंगे। जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम ईरान की परमाणु चुनौती खत्म करने की राह पर हैं इसे खत्म करके ही रुकेंगे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:05 AM (IST)
    Hero Image
    ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा पर बड़े हमले किए। (फाइल फोटो)

    तेल अवीव, रायटर। ईरान ने इजरायली डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए सोमवार को राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा पर बड़े हमले किए। इन हमलों में आठ लोग मारे गए और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। हमलों में इजरायल के कई अपार्टमेंट और मकान बर्बाद हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी है कि जल्द ही तेहरान के निवासी इस हमले की सजा भुगतेंगे। जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम ईरान की परमाणु चुनौती खत्म करने की राह पर हैं, इसे खत्म करके ही रुकेंगे।

    इस बीच कनाडा में मिल रहे जी 7 देशों के नेताओं के सम्मेलन में इजरायल-ईरान संघर्ष का मुद्दा शीर्ष पर रहने का संकेत है। हमले के चौथे दिन इजरायल ने ईरान के विदेश मंत्रालय के भवन को निशाना बनाया जिसमें कई लोगों के मारे जाने के साथ करीब 100 लोग घायल हुए हैं।

    मारे गए रिवोल्यूशनरी गार्ड का‌र्प्स के तीन अधिकारी

    शनिवार को इजरायल ने ईरानी रक्षा मंत्रालय भवन पर हमला किया था। इसके अतिरिक्त इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर भी हमला किया है। इन हमलों में रिवोल्यूशनरी गार्ड का‌र्प्स की खुफिया इकाई के प्रमुख और तीन अन्य अधिकारी मारे गए हैं।

    इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमलों में ईरान के एक तिहाई मिसाइल लांचर नष्ट कर दिए हैं। इन लांचरों से इजरायली शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागी जा रही थीं। ईरान ने कहा है कि इजरायली हमलों में उसके अभी तक 224 लोग मारे गए हैं जबकि अमेरिकी संस्था ने रविवार रात ईरान में 406 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। जबकि ईरानी हमलों में इजरायल में मरने वालों की कुल संख्या 24 हो गई है, घायलों की संख्या 500 से ज्यादा है।

    हाइफा में ताजा ईरानी हमले में 30 लोग घायल हुए हैं। शहर में बंदरगाह के निकट स्थित एक बिजलीघर को भी ईरानी हमले में भारी नुकसान हुआ है। कई मिसाइलें तेल अवीव और यरुशलम में भी गिरी हैं, वहां पर नुकसान हुआ है। तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के निकट बने होटल को भी ईरानी हमले में नुकसान हुआ है।

    अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि दूतावास भवन को भी नुकसान हुआ है लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। इजरायल के बेट यम शहर में ईरानी हमलों में नौ लोग मारे गए हैं। शहर के भूमिगत सेफहाउस में छिपे दो लोग भी मिसाइल हमले में घायल हुए हैं। इस बीच ईरान ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के पकड़े गए एजेंट ईरानी नागरिक को सोमवार को फांसी दे दी। ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को भी दो मोसाद एजेंटों को पकड़ा है।

    जल्द ही एनपीटी से हटेगा ईरान

    ईरान ने कहा है कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) से बाहर आने के लिए जल्द ही संसद में विधेयक पेश किया जाएगा। यह संधि हस्ताक्षरकर्ता देश को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकती है। ईरान ने कहा है कि वह हमेशा से जनसंहारक हथियार विकसित करने का विरोधी है।

    परमाणु हथियार विकसित करने के बारे में ईरान ने कोई बात नहीं कही है। उस पर हमले कर रहे इजरायल के पास परमाणु हथियार होने का संकेत है लेकिन उसने कभी इस आशय की घोषणा नहीं की है। पश्चिम एशिया में केवल इजरायल ही ऐसा देश जिसने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। क्षेत्र में वही इकलौता देश है जिसके परमाणु हथियार संपन्न होने का संदेह किया जाता है।

    अमेरिका-इजरायल नहीं रोक पा रहे ईरान की मिसाइलें

    बचाव के लिए इजरायल के लगाए सारे अवरोधों को धता बताते हुए ईरान की मिसाइलें इजरायली शहरों पर कहर बरपा रही हैं। ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलें केवल इजरायली डिफेंस सिस्टम को ही विफल नहीं कर रहीं बल्कि इराक और जार्डन में तैनात अमेरिकी डिफेंस सिस्टम को भी चकमा दे रही हैं। अमेरिका और उसके मित्र देशों के लिए ¨चता की बात यह है कि सर्वोत्तम समझा जाने वाले अमेरिकी थाड एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को नहीं रोक पा रहा है।

    ईरानी मिसाइलें दो हजार किलोमीटर का लंबी दूरी तय करके राजधानी तेल अवीव समेत कई इजरायली शहरों को बर्बाद कर रही हैं। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड का‌र्प्स ने कहा है कि इजरायल के डिफेंस सिस्टम के गच्चा देने के लिए खास तरह से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं लेकिन किस तरह से यह हमला हो रहा है यह का‌र्प्स ने बताने से इनकार कर दिया है। 

    वहीं अमेरिकी ने अपने नागरिकों को इजरायल, पश्चिमी तट और गाजा में यात्रा न करने की सलाह दी है।

    यह भी पढ़ें: 'अगर ट्रंप न्यूक्लियर डील चाहते हैं तो इजरायल को...', ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिका से क्या की डिमांड?