Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: 7 अक्टूबर से गाजा पर हो रहे इजरायली हमले, युद्ध में अब तक 27,585 फलिस्तीनियों की गई जान

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 02:38 PM (IST)

    गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 27585 फलस्तीनी मारे गए हैं और 66978 घायल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 127 फलस्तीनी मारे गए और 143 घायल हुए है। हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे। हमास की कार्रवाई में 1160 लोगों की मौत हो गई ।

    Hero Image
    7 अक्टूबर से गाजा पर हो रहे इजरायली हमले (Image: AP)

    रॉयटर्स, दुबई। 7 अक्टूबर से शुरू हुई इजरायल और हमास के बीच की जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 27,585 फलस्तीनी मारे गए हैं और 66,978 घायल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 127 फलस्तीनी मारे गए और 143 घायल हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इजरायली बलों ने पिछले 24 घंटों में पूरे गाजा पट्टी में ऑपरेशन में दर्जनों फलिस्तीनी बंदूकधारियों को मार डाला और कई लोगों पर कब्जा कर लिया है। खान यूनिस में लगभग 80 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। 

    गाजा पट्टी में लड़ाई फिर से शुरू

    इस बीच युद्धविराम के लिए बढ़ती अंतरराष्ट्रीय अपीलों के बीच इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई फिर से शुरू कर दी है। सोमवार को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि उसके सैनिक उन क्षेत्रों में लौट आए हैं जहां वे पहले काम करते थे। 

    सप्ताहांत में, रफा पर इजरायली हमलों में कम से कम 20 फलिस्तीनी मारे गए। गाजा की 2 मिलियन से अधिक आबादी में से आधे से अधिक राफा में भाग गए हैं। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को पहले रिपोर्ट दी थी कि पिछले 24 घंटों में गाजा में कम से कम 133 फलिस्तीनी मारे गए और 205 घायल हो गए।मंत्रालय ने कहा कि गाजा पर इजरायली हमलों में 27,478 से अधिक फलिस्तीनी मारे गए हैं और 66,835 अन्य घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल में 1,200 लोग मारे गए।

    यह भी पढ़ें: Turkiye: इस्तांबुल कोर्ट हाउस में गोलीबारी, सुरक्षाकर्मियों ने दो हमलावरों को मार गिराया; पांच लोग घायल

    यह भी पढ़ें: New York: McDonald's पर शख्स ने किया मुकदमा, बर्गर का पनीर खाने से अस्पताल में हुआ भर्ती; जानें पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner