इजरायल ने सीजफायर की कोशिशों पर फेरा पानी, गाजा में बरसाई मिसाइल, 67 लोगों की मौत
Israel Attack on Gaza यरुशलम में युद्धविराम के प्रयासों के बीच इजरायल ने गाजा पर हमला कर 67 लोगों को मार डाला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास से युद्धविराम समझौता करने की अपील की है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी के पूर्वी इलाके में गोलाबारी की जिसमें शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया। इजरायल ने युद्धविराम के संकेत दिए हैं।
यरुशलम, एपी: युद्धविराम के लिए हो रही कोशिश के बीच इजरायल ने सोमवार को गाजा पर हमला कर 67 लोगों को मार डाला। इस बार युद्धविराम की कोशिश में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जुटे हैं और उन्होंने इजरायल के बातचीत के लिए इजरायल के मंत्री रोन डरमर को वाशिंगटन बुलाया है।
युद्धविराम की कोशिश के बीच इजरायली सेना ने गाजा सिटी के पूर्वी उपनगर में टैंक भेज दिए हैं और वहां पर गोलाबारी की है। इस गोलाबारी में शिविरों में रह रहे कई शरणार्थी भी निशाना बने हैं। इस बीच विमानों से चार स्कूल भवनों पर भी बमबारी की गई है जिनमें बेघर लोग शरण लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 'दोस्ती' निकली खोखली, चीन-रूस ने दिखाई पीठ; जानें कैसे जरूरत के समय अकेला पड़ा ईरान
गाजा में कई लोगों की मौत
गाजा सिटी के उपनगर जेतून में 10 लोग मारे गए हैं। जबकि गाजा सिटी के बीचफ्रंट कैफे पर हुए हवाई हमले में महिलाओं, बच्चों और एक स्थानीय पत्रकार समेत 30 लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने इन हमलों का कोई कारण नहीं बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल और हमास के समक्ष साफ कर दिया है कि युद्धविराम समझौता करो और बंधकों को रिहा कराओ।
इजरायली हमले के बाद गाजा का मंजर। फोटो- पीटीआई
इजरायल ने दिए सीजफायर के संकेत
इजरायल ने भी युद्धविराम के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना प्रमुख ने कहा है कि गाजा में हमने काफी हद तक अपने लक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं, इसलिए जमीनी कार्रवाई को बंद किया जा सकता है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के लिए नई उम्मीदें पैदा हुई हैं। वैसे गाजा से इजरायली सेना की वापसी के मुद्दे पर अभी भी गतिरोध की स्थिति है। इजरायल हमले रोकने को तैयार है लेकिन सेना की वापसी के लिए तैयार नहीं है।
खाद्य सामग्री लेने आए लोगों पर फायरिंग में 22 मरे
खान यूनिस के नासेर अस्पताल ने गोलियों से छलनी 12 शव लाए जाने की जानकारी दी है। पता चला है कि ये लोग अमेरिका के समर्थन वाले गाजा ह्यूमेटेरियन फंड के मानवीय सहायता वितरण केंद्र पर सामग्री लेने के लिए आए थे उसी दौरान इजरायली सेना की फायरिंग में उनकी मौत हो गई। जबकि उत्तरी गाजा में 10 लोग संयुक्त राष्ट्र के खाद्यान्न सामग्री के गोदाम पर हुई बमबारी में मारे गए हैं।
ईरान पर जीत से बंधकों की रिहाई का द्वार खुला
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान पर मिली जीत ने गाजा में बंधक बने इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए दरवाजा खोल दिया है। ईरान समर्थित हमास समझ चुका है कि वह अब अकेला है, उसकी आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाला कोई नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।