'राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच अच्छे संबंध', व्हाइट हाउस ने कहा- अमेरिका-भारत के बीच समझौता जल्द
Donald Trump and PM Modi व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लैविट ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर क्वाड बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं। क्वाड जिसमें भारत अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
एएनआई, वाशिंगटन डीसी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते पर सवाल उठने लगे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर वाले दावे को भारत ने सिरे से नकार दिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ट्रंप अब भारत के प्रति सख्त रुख अख्तियार कर सकते हैं। मगर व्हाइट हाउस ने इन कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव कैरोलिन लैविट ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अच्छे रिश्ते हैं। साथ ही उन्होंने इंडो-पैसिफिक में भारत की भूमिका की भी सराहना की है।
यह भी पढ़ें- 'नहीं करेंगे ओबामा जैसा समझौता', ईरान के साथ बातचीत पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
प्रेस सचिव का बयान
इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते प्रभुत्व पर बात करते हुए कैरोलिन ने कहा, "एशिया पैसिफिक में भारत हमारा बहुत अहम रणनीति साझेदार है। राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतरीन रिश्ते हैं। यह दोस्ती आगे भी बरकरार रहेगी।"
“India remains a very strategic ally in the Asia Pacific and the President Trump has a very good relationship with PM Modi”.
Karoline Leavitt - White House Press Secretary. #KarolineLeavitt | #IndiaUSA pic.twitter.com/WNO4yiv2oM
— Kanwaljit Arora (@mekarora) July 1, 2025
अमेरिका दौरे पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर
बता दें कि कैरोलिन का बयान एक ऐसे समय सामने आया है, जब क्वाड (QUAD) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। हाल ही में उन्होंने आंतकवाद पर सभी का ध्यान खींचने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया है, जिसका नाम- आतंकवाद की मानवीय लागत (The Human Cost of Terrorism) है।
क्या है QUAD?
क्वाड की बात करें तो यह चार देशों - ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच की कूटनीतिक साझेदारी का उदाहरण है, जिसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक में स्थिरता बनाए रखना है। 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद यह ग्रुप बनाया गया था।
जल्द भारत आएंगे ट्रंप
क्वाड समिट जल्द ही नई दिल्ली में होने वाली है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को बुलावा भेजा था। ट्रंप ने भी 18 जून को पीएम मोदी का न्यौता स्वीकार कर लिया है। वहीं, कनाडा में जी-7 सम्मेलन के दौरान भी ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया था, दोनों के बीच यह बातचीत 35 मिनट तक चली थी।
डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने पर जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा-
क्वाड की अगली बैठक के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है। ट्रंप ने भी इसे स्वीकार करते हुए भारत में आने के लिए उत्सुकता जाहिर की है।
ट्रेड डील पर क्या कहा?
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात करते हुए कैरोलिन कहती हैं कि दोनों देश व्यापार समझौते के बेहद करीब हैं। मेरी हमारे कॉमर्स सचिव से बात हुई है, वो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ इसपर चर्चा कर रहे हैं। समझौते को फाइनल किया जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे पर ही उनकी ट्रेड टीम इससे जुड़ी घोषणा कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।